राज्यसभा से बैंकिंग रेगुलेशन बिल पास, अब RBI के कंट्रोल में आएंगे देश के सभी को-ऑपरेटिव बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Sep, 2020 05:10 PM

banking regulation bill passed from rajya sabha

राज्यसभा से बैंकिंग रेगुलेशन बिल 2020 (Banking Regulation Amendment Bill, 2020) पास हो गया है। लोकसभा से पिछले सप्ताह ही इस बिल को मंजूरी मिल गई थी। इसे अब राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।

बिजनेस डेस्कः राज्यसभा से बैंकिंग रेगुलेशन बिल 2020 (Banking Regulation Amendment Bill, 2020) पास हो गया है। लोकसभा से पिछले सप्ताह ही इस बिल को मंजूरी मिल गई थी। इसे अब राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा। इस नए कानून के तहत अब देशभर के सहकारी बैंक आरबीआई (RBI) की देखरेख में काम करेंगे। 

क्या कहा वित्त मंत्री ने
बिल के पास होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बिल में यह संशोधन जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए लाया गया है, ताकि पीएमसी बैंक घोटाला जैसे स्कैम से बचा जा सके। केंद्र सरकार ने देश में co-operative banks की लगातार बिगड़ती वित्तीय स्थिति और घोटाला के मामले सामने आने के बाद बैंकिंग रेगुलेशन ऐक्ट, 1949 में संशोधन का फैसला किया था।

केंद्र सरकार ने सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक के तहत लाने के लिए जून में एक अध्यादेश जारी किया था। अब नया कानून इस अध्यादेश की जगह लेगा। लोकसभा से बिल को मंजूरी के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि बीते दो वर्षों से को-ऑपरेटिव बैंक और छोटे बैंकों में रकम जमा करने वाले लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। इन बैंकों में हमेशा वित्तीय धोखाधड़ी होने की आशंका रहती थी। ऐसे में लोगों के हितों की रक्षा के लिए कानून में संशोधन का फैसला लिया गया है। 

RBI के दायरे में होंगे ये बैंक
बैंकिंग रेगुलेशन बिल के तहत अब देश के सभी सहकारी बैंकों के नियम-कानून कमर्शियल बैंकों के समान ही होंगे। इससे पहले co-operative banks को आरबीआई और को-ऑपरेटिव सोसाइटी के नियमों के तहत चलना होता था लेकिन अब ये बैंक पूरी तरह आरबीआई के दायरे में होंगे। अब आरबीआई के कंट्रोल में देश के 1,482 अर्बन और 58 मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक आएंगे।

RBI को मिलेंगी ये शक्तियां
इस कानून के लागू हो जाने के बाद RBI के पास यह ताकत होगी कि वह किसी भी co-operative bank के पुनर्गठन या विलय का फैसला ले सकेंगे। इसके लिए RBI को सहकारी बैंक के ट्रांजेक्शंस को मोराटोरियम में रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।  इसके अलावा अगर RBI बैंक पर मोराटोरियम लागू करती है तो फिर वह co-operative bank कोई लोन जारी नहीं कर पाएगा और न ही जमा पूंजी से कोई निवेश कर पाएगा। इतना ही नहीं, अब RBI जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए किसी भी मल्टीस्टेट कॉपरेटिव बैंक के निदेशक बोर्ड को भंग कर सकता है और कमान अपने हाथ में ले सकता है। साथ ही RBI अगर चाहे तो इन co-operative banks को कुछ छूट दे सकता है, जिनके तगह बैंक नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाल सकेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!