मिनिमम बैलेंस न रखने पर बैंकों ने 4 साल में कमाए 11500 करोड़ रुपए, SBI को सबसे ज्यादा फायदा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 04 Oct, 2018 11:09 AM

banks earned rs 11500 crore in 4 years on non maintenance of minimum balance

अगर आप अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। पिछले चार वर्षों में देश भर के बैंकों ने बचत खातों की ऐसी ही छोटी-छोटी कटौतियों से ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने के तौर पर 11,500 करोड़...

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। पिछले चार वर्षों में देश भर के बैंकों ने बचत खातों की ऐसी ही छोटी-छोटी कटौतियों से ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने के तौर पर 11,500 करोड़ रुपए वसूले हैं।

PunjabKesari

बैंकों ने कमाए 11,500 करोड़ रुपए
वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक पिछले चार साल (वित्त वर्ष 2014-15 से 2017-18 के बीच) में 21 सार्वजनिक बैंकों और निजी क्षेत्र के तीन दिग्गज बैंकों ने बचत खातों में मिनिमम बैलेंस न रख पाने वाले ग्राहकों से कुल 11,500 करोड़ रुपए की कमाई की है।

PunjabKesari

स्टेट बैंक को सबसे ज्यादा फायदा
मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज वसूलने पर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। 2017-18 में इस मद में 2,500 करोड़ रुपए की कमाई की है। निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने इस दौरान 600 करोड़ रुपए की कमाई की है।

कैसे लगती है पेनल्टी 
बैंकों का कहना है कि ये चार्ज खातों को चलाने के लिए जरूरी खर्च निकालने के लिए लगाए जाते हैं। मिनिमम बैलेंस न रख पाने के एकसमान 'अपराध' के लिए अलग-अलग जुर्माना वसूल रहे हैं। उदाहरण के लिए एसबीआई अपने बचत खाता धारकों से न्यूनतम बैलेंस न रखने पर 5 से 15 रुपए (साथ में जीएसटी) काटता है। मेट्रो शहरों के एसबीआई ग्राहकों को हर महीने खाते में न्यूनतम 3,000 रुपए का बैलेंस रखना होता है। छोटे शहरों में हर महीने 2,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपए रखने की शर्त होती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!