एक साल में बैंकों को लगा कुल 41,167 करोड़ का चूना, बढ़ रहे बैंक धोखाधड़ी के मामले

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Dec, 2018 11:19 AM

banks lost rs 41 167 crore to fraud in 2017 18 rbi

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में धोखाधड़ी करने वालों ने बैंकिंग प्रणाली से 41,167.7 करोड़ रुपए चूना लगाया है, जो पिछले साल 23,933 करोड़ रुपए से 72 प्रतिशत ज्यादा हैं।

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में धोखाधड़ी करने वालों ने बैंकिंग प्रणाली से 41,167.7 करोड़ रुपए चूना लगाया है, जो पिछले साल 23,933 करोड़ रुपए से 72 प्रतिशत ज्यादा हैं। पिछले वर्ष के 5,076 मामलों के मुकाबले 2017-18 में बैंक धोखाधड़ी के 5,917 मामले आए थे। जारी आंकड़े बताते हैं कि धोखाधड़ी के मामले पिछले चार साल से बढ़ रहे हैं। 2013-14 में 10,170 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे। जिसकी तुलना में 2017-18 में यह आंकड़ा बढ़कर चार गुना हो गया है। 

PunjabKesari

2017-18 में, हालांकि ऑफ-बैलेंस शीट ऑपरेशन, विदेशी मुद्रा लेनदेन, जमा खातों और साइबर गतिविधि से संबंधित धोखाधड़ी अहम है। बैंकों ने साल के दौरान अधिक साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट की, 2017-18 में 2,059 मामलों में 109.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जबकि पिछले वर्ष 1,372 मामलों के साथ 42.3 करोड़ रुपए था।

PunjabKesari

50 करोड़ रुपए और उससे अधिक के बड़े अमाउंट के धोखाधड़ी के मामलों में इस साल के कुल अमाउंट का 80 फीसदी हिस्सा है। गौरतलब है कि पीएसयू बैंकों में एक लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के 93 प्रतिशत मामले हुए जबकि निजी बैंकों की छह प्रतिशत हिस्सेदारी थी। धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों ने बैड लोन को काफी बढ़ा दिया है। मार्च 2018 में बैड लोन 10,39,700 करोड़ रुपए था। 2017-18 में मुख्य रूप से 13,000 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मामले के कारण था, जिसमें भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी शामिल थे। आरबीआई ने कहा, 'राशि के मामले में, बैंकिंग क्षेत्र में धोखाधड़ी 2017-18 में तेजी से बढ़ी, जो मुख्य रूप से जूलरी क्षेत्र में बड़े मूल्य के मामले को दर्शाती है'

PunjabKesari

आरबीआई ने माना है कि धोखाधड़ी प्रबंधन में सबसे गंभीर चिंता का विषय बन गई है, जिसका 90 प्रतिशत हिस्सा बैंकों के क्रेडिट पोर्टफोलियो में स्थित है। RBI के अनुसार, बड़े अमाउंट के धोखाधड़ी के तौर-तरीकों में उधारदाताओं से बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र के ऋणदाता कंसोर्टियम के बाहर चालू खाते खोलना, थर्ड पार्टी संस्थाओं द्वारा कमी और धोखाधड़ी वाली सेवाएं / प्रमाणन, विभिन्न माध्यमों से उधारकर्ताओं द्वारा धनराशि का विचलन, संबद्ध / शेल कंपनियों के माध्यम से और क्रेडिट अंडरराइटिंग मानकों में कमी और शुरुआती चेतावनी संकेतों की पहचान करने में विफलता शामिल है। फरवरी 2018 में, RBI ने भारतीय बैंक संघ (IBA) को उचित डेटा सुरक्षा और नियंत्रण उपायों के साथ IT- सक्षम, उपयोगकर्ता के अनुकूल, वेब-आधारित TPE रिपोर्टिंग और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कार्रवाई शुरू करने की सलाह दी।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!