Bank Holidays in April: आज से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Apr, 2022 12:35 PM

banks will remain closed for 5 consecutive days from today

एक अप्रैल, 2022 से नए वित्त वर्ष (2022-23) की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ कई चीजें बदल जाती हैं। कई नई चीजें अमल में आ जाती हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि नए वित्त

बिजनेस डेस्कः एक अप्रैल, 2022 से नए वित्त वर्ष (2022-23) की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ कई चीजें बदल जाती हैं। कई नई चीजें अमल में आ जाती हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि नए वित्त वर्ष के पहले महीने में बैंकों में अलग-अलग जोन में 30 दिन में से 15 दिन कामकाज नहीं होगा।

इसी क्रम में आज से लगातार 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं पड़ेंगी। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अप्रैल के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। 

अप्रैल में बैंकों की कुल 15 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार के हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

अप्रैल 2022 में छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 अप्रैल-  सालाना लेखाबंदी, लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 2 अप्रैल-  गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, इंफाल, जम्मू-कश्मीर, गोवा में बैंक बंद
  • 3 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल-  सरिहुल- झारखंड में बैंक बंद
  • 5 अप्रैल-  बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- तेलंगाना में बैंक बंद
  • 9 अप्रैल-  माह का दूसरा शनिवार
  • 10 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 अप्रैल-  डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ अन्य जगहों में बैंक बंद
  • 15 अप्रैल-  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- राजस्थान और जम्मू-श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 16 अप्रैल-  बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
  • 17 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 21 अप्रैल-  गड़िया पूजा- त्रिपुरा में बैंक बंद
  • 23 अप्रैल-  माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 25 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अप्रैल-  शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!