GST रिटर्न न भरने वाले हो जाएं सावधान, प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट हो सकते हैं जब्त

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Dec, 2019 01:23 PM

be careful not to file gst returns property and bank accounts seized

अगर आप अपना जीएसटी रिटर्न समय पर दाखिल नहीं करते है तो आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आने वाले समय में जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने पर जीएसटी अधिकारी आपकी प्रॉपर्टी या बैंक अकाउंट को जब्त कर सकते हैं। हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष...

नई दिल्लीः अगर आप अपना जीएसटी रिटर्न समय पर दाखिल नहीं करते है तो आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आने वाले समय में जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने पर जीएसटी अधिकारी आपकी प्रॉपर्टी या बैंक अकाउंट को जब्त कर सकते हैं। हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी अधिकारियों को यह अधिकार दिया है।

PunjabKesari

जब्त हो सकती है संपत्ति 
सीबीआईसी की ओर से जारी नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार, यदि कोई ईकाई बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी जीएसटी रिटर्न फाइल करने में विफल रहती है तो जीएसटी अधिकारी ऐसी ईकाई की संपत्ति और बैंक अकाउंट को जब्त कर सकते हैं। इसके तहत अधिकारी फॉर्म जीएसटीआर-3ए के जरिए फाइनल रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि से तीन दिन पहले यह प्रक्रिया शुरू करेंगे। जीएसटीआर-3ए दाखिल करने की अंतिम तारीख हर महीने की 20 तारीख होती है। अंतिम तारीख निकलने के बाद ईकाई से जुड़े सभी ऑथराइज्ड सिग्नेचरी, प्रॉपराइटर, पार्टनर और कंपनी के डायरेक्टरों को एक सिस्टम जेनेरेटिड मैसेज भेजा जाएगा।

PunjabKesari

कार्रवाई कर सकते हैं अधिकारी
मैसेज भेजने के बाद भी जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं होता है तो एक इलेक्ट्रॉनिक नोटिस भेजा जाएगा। इसमें जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। यदि इस पीरियड में भी जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया जाता है तो अधिकारी असेसी के उपलब्ध रिकॉर्ड या डाटा के आधार पर टैक्स की डिमांड की जाएगी। यदि असेसमेंट डिमांड पर कोई ईकाई की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता है तो अधिकारी 30 दिन बाद रिकवरी की कार्रवाई कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!