भारती एयरटेल के एमडी ने कहा- मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की जरूरत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Oct, 2019 03:38 PM

bharti airtel md said  need to increase rates of mobile services

भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को कहा कि मोबाइल सेवाओं की मौजूदा दरें जारी नहीं रखी जा सकतीं, इन्हें बढ़ाने की जरूरत है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पहुंचे विट्टल ने मीडिया से बातचीत में ये ऐसा कहा।

नई दिल्लीः भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को कहा कि मोबाइल सेवाओं की मौजूदा दरें जारी नहीं रखी जा सकतीं, इन्हें बढ़ाने की जरूरत है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पहुंचे विट्टल ने मीडिया से बातचीत में ये ऐसा कहा। उनका कहना था कि अगले राउंड के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रस्तावित कीमत भी काफी ज्यादा है, यह 5जी बिजनेस के लिए वहन करने योग्य नहीं।

विट्टल के मुताबिक डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की उम्मीदें पूरी करने के लिए टेलीकॉम इंडस्ट्री की सेहत दुरुस्त और जोशपूर्ण होनी चाहिए। अगर इंडस्ट्री में निवेश नहीं आएगा तो हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएंगे। मनचाहे नतीजे पाने के लिए यह दो जिम्मेदारियां निभाने का वक्त है, एक कंपनी के प्रति और दूसरी देश के प्रति। टेलीकॉम सेक्टर की समस्याएं सुलझाने के लिए संबंधित पक्ष दृष्टिकोण में बदलाव लाएं तो यह सेक्टर क्रांति ला सकता है।

रिलायंस जियो द्वारा दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ग्राहकों से 6 पैसे प्रति मिनट लेने के फैसले की विट्टल ने निंदा की। उन्होंने कहा कि इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज (आईयूसी) टैरिफ का हिस्सा नहीं, बल्कि ऑपरेटर्स के चार्ज हैं। पिछले 20 साल से आईयूसी चार्ज ऑपरेटर ही वहन कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!