Budget 2023: ग्रीन हाइड्रोजन पर बड़ी घोषणा, साल 2030 तक 50 लाख टन उत्पादन का टार्गेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Feb, 2023 03:39 PM

big announcement on green hydrogen target to produce 50 lakh tonnes by 2030

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लक्ष्य की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि बजट में ऊर्जा बदलाव और शुद्ध शून्य उत्सर्जन उद्देश्यों के लिए 35,000 करोड़ रुपए के प्राथमिकता वाले पूंजी निवेश का

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लक्ष्य की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि बजट में ऊर्जा बदलाव और शुद्ध शून्य उत्सर्जन उद्देश्यों के लिए 35,000 करोड़ रुपए के प्राथमिकता वाले पूंजी निवेश का प्रावधान किया गया है। सीतारमण ने कहा कि सरकार 4,000 मेगावॉट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण की स्थापना का समर्थन करेगी। सीतारमण ने कहा कि 'ग्रीन लोन' कार्यक्रम को भी 'पर्यावरण संरक्षण अधिनियम' के तहत अधिसूचित किया जाएगा।

मिशन हाइड्रोजन को मिली स्वीकृति

सरकार ने देश को एक एनर्जी इंडिपेंडेंड कंट्री बनाने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों से कार्बन उत्सर्जन कम करने के दृष्टिकोण से चार जनवरी, 2023 को 19,744 करोड़ रुपये के शुरुआती खर्च के साथ मिशन हाइड्रोजन को भी स्वीकृति दी है। सरकार की योजना 2030 तक हरित हाइड्रोजन की मांग निर्माण, उत्पादन, उपयोग और निर्यात की सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाना है।

गांवों और शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष पर हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड की तर्ज पर होगा। इसे एनएचबी (नेशनल हाउसिंग बैंक) प्रबंधित करेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!