सैमसंग, सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने 40 हजार रुपए तक सस्ते किए TV, यह है वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Oct, 2019 11:59 AM

big companies like samsung sony cheap tv up to 40 thousand rupees

कड़े कॉम्पिटीशन के बीच टेलिविजन कंपनियों ने कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने टीवी के दामों में 30 फीसदी की कटौती की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने यह दाम फेस्टिव सीजन नहीं बल्कि सुस्त डिमांड से निपटने के लिए उठाया है।

कोलकाताः कड़े कॉम्पिटीशन के बीच टेलिविजन कंपनियों ने कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने टीवी के दामों में 30 फीसदी की कटौती की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने यह दाम फेस्टिव सीजन नहीं बल्कि सुस्त डिमांड से निपटने के लिए उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग, LG और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने 40,000 रुपए तक कीमत घटाई है। सबसे अधिक कटौती बड़ी स्क्रीन और महंगे मॉडल्स के लिए की गई है।

PunjabKesari

इन कंपनियों ने भी घटाए दाम
ऑनलाइन बिक्री पर जोर देने वाली शाओमी, TLC, iFFalcon, Vu, कोडक और थॉमसन ने 32 और 43 इंच के टीवी के दाम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। 10,000 रुपए या इससे अधिक में बिकने वाले 32 इंच मॉडल की बिक्री पहली बार 7,000 रुपए से शुरू हो रही है। 43 इंच वाला स्मार्ट 4K मॉडल 21,000 रुपए में बिक रहा है, जो अब तक 25,000 रुपए या इससे अधिक में बिकता था।

PunjabKesari

प्रीमियम सेगमेंट में सोनी के 55 इंच स्मार्ट 4K अल्ट्रा HD टीवी की कीमत इस महीने दो बार घटकर 1.1 लाख रुपए पर आ गई है, जो अगस्त में 1.3 लाख रुपए पर थी। LG ने भी 65 इंच अल्ट्रा HD मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपए से घटाकर 1,20,990 रुपए कर दी है।

PunjabKesari

शाओमी, वनप्लस और लेनोवो ने भी घटाए दाम
पहले से सस्ते टीवी बेचने वाली शाओमी ने भी इस साल मॉडल्स को 2,000-3,000 रुपए सस्ता किया है। वनप्लस और लेनोवो की मोटोरोला ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में इसी साल कदम रखा है। चीन की वनप्लस अपना 55-इंच का QLED अमेजॉन पर 69,899 रुपए में बेच रही है। इसके चलते फ्लिपकार्ट पर इसी साइज का QLED TV बेचने वाली सैमसंग को मॉडल की कीमत 35,000 रुपए घटाकर 84,990 रुपए पर लानी पड़ी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!