PM किसान योजना में सामने आया बड़ा घोटाला, योग्य न होते हुए भी लोग उठा रहे थे लाभ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Sep, 2020 01:19 PM

big scam surfaced in pm kisan yojana people were reaping benefits

गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़े घोटाले का खुलासा सामने आया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कुछ ऐसे लोगों का भी पता चला है जो योग्य न होते हुए भी इसका लाभ ले रहे थे।

बिजनेस डेस्कः गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़े घोटाले का खुलासा सामने आया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कुछ ऐसे लोगों का भी पता चला है जो योग्य न होते हुए भी इसका लाभ ले रहे थे। तमिलनाडु सरकार ने पाया कि धोखाधड़ी करके 110 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान ऑनलाइन निकाल लिया गया। 

तमिलनाडु के प्रमुख सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि कृषि योजनाओं से जुड़े 80 अधिकारियों-कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है और 34 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। दलाल या एजेंट के रूप में पहचाने जाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने 110 करोड़ रुपए में से 32 करोड़ रुपए की वसूली की है।

यह भी पढ़ें- PMGKY के तहत 42 करोड़ से अधिक गरीबों को मिले 68,820 करोड़ रुपए

प्रमुख सचिव ने बताया कि अगस्त में नाटकीय रूप से कई लोगों को इस योजना में जोड़ा गया था। जांच में पाया गया कि एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारियों ने ऑनलाइन आवेदन अनुमोदन प्रणाली का उपयोग किया था और कई लाभार्थियों को अवैध रूप से जोड़ा था। मॉडस ऑपरेंडी में सरकारी अधिकारी शामिल थे, जो नए लाभार्थियों में जुड़ने वाले दलालों को लॉगिन और पासवर्ड प्रदान करते थे और उन्हें 2000 रुपए देते थे।

यह भी पढ़ें- सर्वे में खुलासाः देश में नियुक्ति की स्थिति 15 साल में सबसे बदतर 

तमिलनाडु सरकार का दावा है कि बाकी पैसे अगले 40 दिनों के भीतर वापस आ जाएंगे। कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम, कुड्डलोर, तिरुवन्नमलाई, वेल्लोर, रानीपेट, सलेम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि और चेंगलपेट जिले ऐसे थे, जहां घोटाले हुए। अधिकांश नए लाभार्थी इस योजना से अनभिज्ञ थे या इस योजना में शामिल नहीं हो रहे थे।

यह भी पढ़ें- CEA केवी सुब्रमण्यम ने कहा- त्योहारी सीजन में सरकार कई सेक्टर को दे सकती है एक मिनी राहत पैकेज

अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत धन के वितरण में भ्रष्टाचार के कारण कालाकुरिची में दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। योजना से गैर किसानों को धन दिए जाने की शिकायत के बाद घोटाले का खुलासा हुआ। दो वरिष्ठ अधिकारी अमुधा और राजेसकरन समेत 15 अन्य सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!