GST चोरी का बड़ा खुलासा, 8 महीने में सामने आया 12,000 करोड़ का घपला

Edited By Isha,Updated: 13 Dec, 2018 12:08 PM

biggest disclosure of gst theft 12 000 crore rupees exposed in 8 months

सरकार ने पिछले 8 महीनों में 12,000 करोड़ रुपए के वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) चोरी का खुलासा किया है। सैंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरैक्ट टैक्सेज एंड कस्टम (सी.बी.आई.सी.) के सदस्य जॉन जोसेफ ने कहा

बिजनेस डेस्कः सरकार ने पिछले 8 महीनों में 12,000 करोड़ रुपए के वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) चोरी का खुलासा किया है। सैंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरैक्ट टैक्सेज एंड कस्टम (सी.बी.आई.सी.) के सदस्य जॉन जोसेफ ने कहा कि ई-वे बिल के बावजूद जमकर जी.एस.टी. की चोरी हुई है। ई-वे बिल के अनुपालन की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि 8 महीने में यह घपला सामने आया है। एसोचैम के एक इवैंट को संबोधित करते हुए जोसेफे ने कहा कि हमने जी.एस.टी. चोरी के खिलाफ अप्रैल माह में शुरूआत की थी जो नवम्बर माह तक चला है।
PunjabKesari
इससे हमें करीब 12,000 करोड़ रुपए के जी.एस.टी. चोरी का पता चला है। सैंट्रल एक्साइज या सॢवस टैक्स की तुलना में यह बड़ी रकम है। बाजार में अधिक चालाक लोग हैं जिन्हें सरकार की नजर से अपने पैसे बचाने के रास्ते पता हैं।’’ सी.बी.आई.सी. में जांच को देखने वाले को लेकर जोसेफ ने कहा कि अभी तक टैक्स अधिकारियों द्वारा 8,000 करोड़ रुपए रिकवर किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 1.2 करोड़ जी.एस.टी. कारोबारियों में से 5 से 10 प्रतिशत ऐसे कारोबारी हैं जो इंडस्ट्री का नाम खराब करने में लगे हुए हैं।
PunjabKesari
नए जी.एस.टी. रिटर्न का बीटा वर्जन होगा लांच
गौरतलब है कि 1 जुलाई 2017 में करीब 17 लोकल टैक्सेज को एक में सम्मिलित करते हुए वस्तु एवं सेवा कर को लागू किया गया था। चूंकि यह एक नई टैक्स व्यवस्था थी तो सरकार ने इसे लागू करने के लिए कारोबारियों को कई तरह की छूट दी थी। जोसेफ ने इस बात की भी जानकारी दी कि शुरूआत में जी.एस.टी. का नया रिटर्न फॉर्म का बीटा वर्जन लांच किया जाएगा।
PunjabKesari
इसके बाद कारोबारियों के पास पर्याप्त समय होगा कि वे इसे सुविधाजनक बनाने के लिए अपने सुझाव दे सकें। गत जुलाई माह में सी.बी.आई.सी. ने नए जी.एस.टी. रिटर्न फॉर्म का ड्राफ्ट पेश किया था। इनका नाम ‘सहज’ और ‘सुगम’ है। सी.बी.आई.सी. ने इस पर लोगों का सुझाव मांगा था। ये दोनों फॉम्र्स जी.एस.टी.आर.-3बी और जी.एस.टी.आर.-1 की जगह होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!