देश में यात्री वाहनों की बिक्री में साढ़े 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 May, 2019 02:16 PM

biggest in sales of passenger vehicles in the country

देश में अप्रैल में कार खरीदारी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल माह में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 17.07 प्रतिशत घटकर 2,47,54 रह गई। पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 2,98,504 रहा था। देश में यात्री वाहनों की बिक्री में यह साढ़े सात साल की...

नई दिल्लीः देश में अप्रैल में कार खरीदारी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल माह में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 17.07 प्रतिशत घटकर 2,47,54 रह गई। पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 2,98,504 रहा था। देश में यात्री वाहनों की बिक्री में यह साढ़े सात साल की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले अक्टूबर 2011 में बिक्री 19.87 प्रतिशत घटी थी।

15.93 प्रतिशत की गिरावट 
घरेलू वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने सोमवार को अप्रैल के वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटने से देश में वाहनों की कुल बिक्री 15.93 प्रतिशत गिरकर 20,01,096 इकाई रह गई। पिछले साल अप्रैल में देश में कुल 23,80,294 वाहन बिके थे। यह दिसंबर 2016 (18.67 प्रतिशत) के बाद से 28 महीने में कुल वाहन बिक्री की सबसे बड़ी गिरावट है। दिसंबर 2018 से यह लगातार पांचवा महीना है जब वाहनों की कुल बिक्री घटी है।

बिक्री घटने की वजह 
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि बाजार में इस समय ग्राहक धारणा कमजोर है। चुनाव के कारण संभावित खरीददारों ने कुछ हद तक बिक्री टाली भी है। इसके साथ ही अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस-6 मानक वाले वाहनों के पंजीकरण की अनुमति होगी। इसके मद्देनजर कंपनियां भी अपना उत्पादन घटाकर इन्वेंटरी घटाने का प्रयास कर रही हैं। वाहन बीमा की बढ़ी लगात और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास नकदी की कमी जैसे कुछ कारक भी पिछले कुछ समय से वाहनों की बिक्री को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद वाहनों की बिक्री एक बार फिर जोर पकड़ेगी और इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही के आंकड़े अच्छे रहेंगे। 

दुपहिया वाहन बिक्री 16.36 प्रतिशत घटी 
देश के कुल वाहन बाजार में संख्या के हिसाब से 80 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले दुपहिया वाहनों की बिक्री 16.36 फीसदी घटकर 16,38,388 इकाई पर आ गई। पिछले साल अप्रैल में यह 19,58,761 इकाई रही थी। इस श्रेणी में मोटरसाइकिलों की बिक्री 10,84,811 पर रही जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 11.81 प्रतिशत कम है। स्कूटरों की बिक्री 25.89 प्रतिशत घटकर 4,89,852 और मोपेड की 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,725 इकाई रह गई। 

तिपहिया वाहनों में 7.44 प्रतिशत की गिरावट
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5.98 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसका आंकड़ा अप्रैल 2018 के 73,049 से घटकर अप्रैल 2019 में 68,680 रह गया। इसमें मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 13.56 प्रतिशत और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1.10 प्रतिशत की कमी आई है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 7.44 प्रतिशत घटकर 46,262 इकाई रह गई। पिछले साल अप्रैल में देश में कुल 49,980 तिपहिया वाहन बिके थे। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!