भारत मेें बस 1 शख्स के पास है यह Bike, कीमत सुन हो जाओगे हैरान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jul, 2017 12:39 PM

bike in india just a man the price will be heard

डुकाटी 1299 Superleggera दुनिया की सबसे पावरफुल परफोर्मेंस बाइक्स में से एक है।

मुंबईः डुकाटी 1299 Superleggera दुनिया की सबसे पावरफुल परफोर्मेंस बाइक्स में से एक है। कंपनी ने दुनियाभर के लिए ऐसी महज 500 बाइक बनाई हैं। इस बाइक पर सवार होकर आप महज 2 सेकेंड में 0-100 km/h की स्पीड हासिल कर सकते हैं। इसे बाइक की कीमच 1.12 करोड़ रुपए है और भारत में यह बाइक सिर्फ एक शख्स के पास है और उनका नाम है विक्रम ओबेरॉय।
PunjabKesariविक्रम ऑबेराय ग्रुप ऑफ होटल्स के ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बाइक और खासतौर पर डुकाटी के प्रति उनके लगाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके पास डुकाटी की अन्य बाइक्स, Ducati 1299 Panigale S, Ducati 916 और Ducati 1098 भी हैं।
PunjabKesariये है इस बाईक के फीचर
डुकाटी की इस बाइक में 1,285cc का L-twin Superquadro इंजन है। इसकी ताकत 215 होर्सपावर है। इससे पहले जून 2015 इटेलियन सुपर बाइक मेकर डुकाटी ने भारतीय बाजार में वापसी की थी। तब कंपनी ने अपनी दो नई स्‍क्रेम्‍बलर वेरिएंट की बाइक्‍स प्रस्‍तुत की थी।
PunjabKesari
तब कंपनी ने अपने एंट्री लेवल में दो नई बाइक्‍स लॉन्‍च की थी, साथ ही भारत में बिक्री की शुरुआती की आधिकारिक घोषणा भी की थी। कंपनी ने उस साल 19 जून को दिल्‍ली एनसीआर में दुनिया का सबसे बड़ा शोरूम भी खोला था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!