b'day special: गेट्स के सक्सेस मंत्र जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2016 03:59 PM

bill gates microsoft

सबसे बड़े कारोबारी और दान देने की मिसाल पेश करने वाले बिल गेट्स का जन्‍म 1955 में 28 अक्तूबर के दिन हुआ था। हेनरी विलियम बिल गेट्स 30 बरस की उम्र तक करोड़पति बनना चाहते थे लेकिन 31 साल में वो अरबपति बन गए।

नई दिल्लीः सबसे बड़े कारोबारी और दान देने की मिसाल पेश करने वाले बिल गेट्स का जन्‍म 1955 में 28 अक्तूबर के दिन हुआ था। हेनरी विलियम बिल गेट्स 30 बरस की उम्र तक करोड़पति बनना चाहते थे लेकिन 31 साल में वो अरबपति बन गए। उन्‍हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया था लेकिन माइक्रोसॉफ्ट खड़ी करने के लिए बीच में पढ़ाई छोड़ दी। आज उनके पास 79.2 अरब डॉलर की जायदाद है। पत्‍नी के साथ मिलकर उन्‍होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाई जो 2000 से अब तक 30 अरब डॉलर चैरिटी में दे चुकी है। वे कहते हैं, 'सनकियों के साथ हमेशा अच्‍छा व्‍यवहार कीजिए। मुमकिन है कि आपको कल उन्‍हीं के साथ काम करना पड़े।'

 

अमरीका के धनकुबेरों की सूची में 5 भारतीय-अमरीकी, गेट्स पहले स्थान पर

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में लंबे समय से काम कर रही है। इस संस्‍था ने 2012 तक भारत में 1 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया था। फाउंडेशन बीमारी और गरीबी से उबरने में भारत की मदद करती है। बिल गेट्स खुद मानते हैं कि वे भारत में लोगों के लिए स्‍वस्‍थपूर्ण जीवन के लिए धनराशि खर्च कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा भी था कि वे भारत में कुपोषण के शिकार बच्‍चों को देखकर दुखी होते हैं और उनके लिए काम करना चाहते हैं। बिहार और उत्‍तर प्रदेश के इलाकों में फांउडेशन काफी काम कर चुकी है और आगे भी कर सकती है। बिल खुद कहते हैं कि बिहार और उत्‍तर प्रदेश जैसे विशाल राज्‍यों में विकास के लिए काफी कुछ करना शेष है। वे लोगों का जीवन स्‍तर सुधारने के सभी प्रयास करने को उत्‍सुक हैं।

 

 

बिल गेट्स के सक्सेस मंत्र
* अगर आप किसी चीज को अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम से अच्छा दिखाने की कोशिश करें
* सफलता की खुशी मनाएं, पर अपनी असफलताओं से सीखना न छोड़ें
* नई चीजों से लोग घबराते हैं और बाद में उन्हें स्वीकार करते हैं, बिजली का आविष्कार इसका उदाहरण है
* अगर कुछ बड़ा करना है तो आपको बड़ी रिस्क लेनी होगी
* किसी मुश्किल काम को करने के लिए आलसी लोगों को ढूंढें, वो उस काम को करने का आसान तरीका खोज लेंगे
* खुद को दूसरों से कंपेयर न करें, ऐसा करेंगे तो आप आत्मविश्वास खो देंगे
* सफल लीडर केवल वे ही लोग कहलाते हैं, जो दूसरों की मदद करते हैं
* अगर आपको लगता है कि आपके शिक्षक अच्छे नहीं हैं, तो बॉस के मिलने का इंतजार कीजिए
* अगर आप गरीब पैदा हुए हैं तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं, पर यदि आप गरीब मरे तो आपकी गलती है
* अगर आपके पास पैसा है तो आप दुनिया की परवाह नहीं करेंगे, पर अगर पैसा नहीं है, तो दुनिया आपकी परवाह नहीं करेगी

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!