बिल गेट्स बोले- कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका ने की बड़ी चूक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2020 09:27 PM

bill gates says the us missed its chance to avoid coronavirus shutdown

माइक्रसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बीते दिन कहा कि अमेरिका ने अगर कोरोना वायरस के खिलाफ समय रहते कदम उठाया होता तो आज हालात बदतर न होते। गेट्स ने कहा कि चीन से शुरु हुआ जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिसंबर

बिजनेस डेस्कः माइक्रसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बीते दिन कहा कि अमेरिका ने अगर कोरोना वायरस के खिलाफ समय रहते कदम उठाया होता तो आज हालात बदतर न होते। गेट्स ने कहा कि चीन से शुरु हुआ जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिसंबर में ही मिल गई थी। इसके बावजूद अमेरिका ने पूर्ण रुप से शटडॉउन करने में चूक कर दी, जिसका परिणाम आज यूएस को भुगतना पड़ रहा है। गेट्स ने कहा कि सेल्फ-आइसोलेशन अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी है इसके साथ ही उन्होंने 10 हफ्तों के शटडॉउन का भी सुझाव दिया है।

गेट्स ने कहा कि सरकार ने गत दिवस ही लोगों को घरों में रहने और शटडॉउन करने के आदेश दिए, जिसका नतीजा यह हुआ कि अमेरिका में 46,500 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। अमेरिका में कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन, डीसी सहित कई स्थानों में सभी गैर-व्यावसायिक अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। नतीजतन, बेरोजगारी बढ़ रही है और बाजार बहुवर्षीय मार झेल रहा है।

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह इकोनॉमी इम्पैक्ट को सही करने के लिए ईस्टर में 12 अप्रैल से व्यवसायों को खोलने के बारे में सोच रहे हैं। सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार की इस योजना की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में अगर लोग फिर से काम पर आते हैं तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं और मृत्यु दर बढ़ सकती है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!