बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना 48 साल पुराना रेज्यूमे, लोग बोले- शानदार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jul, 2022 05:16 PM

bill gates shared his 48 year old resume on social media

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का एक बायोडाटा (रेज्यूमे) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। दरअसल बिल गेट्स ने खुद यह रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का एक बायोडाटा (रेज्यूमे) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। दरअसल बिल गेट्स ने खुद यह रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक पन्ने का यह रिज्यूमे 48 साल पुराना है, जिसे गेट्स ने खुद एक नौकरी के लिए आवेदन देने के दौरान इस्तेमाल किया था। 

60 वर्ष के बिल गेट्स ने अपना 48 साल पुराना बायोडाटा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि आज के युवाओं का रेज्यूमे जाहिर तौर पर उनसे बेहतर होगा। बिल गेट्स ने लिंक्डइन पर लिखा है कि आप या तो हाल ही ग्रेजुएट हुए हों या फिर कॉलेज ड्रॉपआउट हों लेकिन आपका रेज्यूमे मेरे 48 साल पुराने रिज्यूमे से निश्चत तौर पर बेहतर होगा।

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया ने अपना जो बायोडाटा या रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसके अनुसार उन्होंने सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स से जुड़े कोर्स किए थे। जब माइक्रोसाफ्ट के मुखिया बिल गेट्स ने खुद अपना 48 साल पुराना रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है। 

इस रिज्यूमे पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने पुराने रेज्यूमे को जरूर रखना चाहिए ताकि वह जब भविष्य में आगे बढ़े, तो उसे याद रहे कि उसने अपने जीवन में क्या-क्या किया है।  

एक यूजर ने बिल गेट्स के रेज्यूमे को शानदार बताते हुए कहा कि यह 48 साल पुराना रिज्यूमे है, फिर भी बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बिल गेट्स रिज्यूमे को साझा करने के लिए धन्यवाद, बढ़िया एक एक पेज का रेज्यूमे है। हम सभी को अपने रिज्यूमे की प्रतियां रखनी चाहिए ताकि हम उसे वापस आकर देख सकें। उन्होंने कहा है कि कभी-कभी हम भूल जाते हैं कि हमने अपने जीवन में कितना संघर्ष करके कितना कुछ हासिल किया है। 

आपको बता दें कि बिल गेट्स दुनिया की अव्वल आईटी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। अभी हाल ही में बिल गेट्स का आपनी पत्नी मिलिंडा गेट्स से तलाक की खबरें आई थीं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!