बिन्‍नी बंसल ने 100 करोड़ रुपए में बेची Flipkart में तीसरी बार हिस्‍सेदारी, टाइगर ग्‍लोबल के साथ हुआ सौदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Sep, 2019 03:19 PM

binny bansal sold flipkart for the third time sold with tiger global

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के अपने 1 लाख 2 हजार 355 शेयर इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल को बेचे हैं। इन शेयरों की वैल्यू 1.4 करोड़ डॉलर (100 करोड़ रुपए) है। इस डील के बाद टाइगर ग्लोबल की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी 4.63% से...

बिजनेस डेस्कः फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के अपने 1 लाख 2 हजार 355 शेयर इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल को बेचे हैं। इन शेयरों की वैल्यू 1.4 करोड़ डॉलर (100 करोड़ रुपए) है। इस डील के बाद टाइगर ग्लोबल की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी 4.63% से बढ़कर 4.69% हो गई। फ्लिपकार्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को यह जानकारी दी। सोमवार को इसका पता चला।

PunjabKesari

बिन्नी ने 2 महीने पहले 531 करोड़ के शेयर बेचे थे
पिछले साल मई में अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 फीसदी शेयर खरीदे थे। तब से अब तक बिन्नी बंसल ने तीसरी बार अपने शेयर बेचे हैं। उनके पास अब फ्लिपकार्ट के 3 फीसदी शेयर रह गए हैं। इस साल जून में 531 करोड़ रुपए में 5.4 लाख शेयर वॉलमार्ट को बेचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल वॉलमार्ट की डील के वक्त बिन्नी ने 1103 करोड़ रुपए में 11 लाख 22 हजार 433 शेयर बेचे थे।

PunjabKesari

बिन्नी बंसल ने यौन शोषण के आरोपों के बाद पिछले साल नवंबर में फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, वे कंपनी के बोर्ड में बने हुए हैं। सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 में फ्लिपकार्ट शुरू की थी। बिन्नी 2016 में सीईओ बने और वॉलमार्ट की डील के बाद ग्रुप सीईओ बन गए थे।

PunjabKesari

बिन्नी स्टार्टअप में निवेश पर फोकस कर रहे
बिन्नी बंसल फिलहाल नए वेंचर एक्सटू टेनएक्स टेक्नोलॉजीज में व्यस्त हैं। उन्होंने फ्लिपकार्ट के अपने पूर्व साथी साईकिरण कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर पिछले साल इसे शुरू किया था। एक्सटू टेनएक्स स्टार्पअप कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी टूल और कंसल्टिंग सर्विस देती है। ऐसा माना जा रहा है कि बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के शेयर बेचने से मिली रकम को स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने सिगटपल और रोपोसो जैसे स्टार्टअप में पैसा लगाया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!