लग्जरी कार कंपनी BMW इंडिया के CEO रुद्रतेज सिंह का हार्ट अटैक से निधन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Apr, 2020 06:36 PM

bmw india ceo rudratej singh dies due to cardiac arrest

बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ रुद्रतेज सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया को अपार पीड़ा के साथ अपने 46 वर्षीय

बिजनेस डेस्कः बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ रुद्रतेज सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया को अपार पीड़ा के साथ अपने 46 वर्षीय अध्यक्ष और सीईओ रुद्रतेज सिंह का 20 अप्रैल 2020 को निधन होने का समाचार देना पड़ रहा है। हालांकि कंपनी ने सिंह की मृत्यु का कारण नहीं बताया है। लेकिन सूत्रों ने उन्हें दिल का दौरा करने की पुष्टि की है।

बीएमडब्ल्यू को बढ़ाने में की मदद
कंपनी ने कहा, ‘इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और परिजनों के साथ हैं। वह हमेशा प्रेरणादायी व्यक्तित्व के तौर पर याद किए जाएंगे।’ बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि उनका ऐसे वक्त पर जाना ज्यादा खलता है, जब हम देशभर में अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रहे थे। चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में उनके दृष्टिकोण और रणनीति ने बीएमडब्ल्यू इंडिया को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण मदद की है।

कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर रहे
जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सिंह को एक अगस्त 2019 को भारत में अपने काम की कमान सौंपी थी। सिंह को उनके नजदीकी लोग प्यार से ‘रूडी’ नाम से बुलाते थे। बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रमुख के पद पर नियुक्त वह पहले भारतीय थे। बीएमडब्ल्यू में आने से पहले सिंह रॉयल एनफील्ड के समूह अध्यक्ष थे। उससे पहले वह एफएमसीजी कंपनी यूनीलीवर में भारत एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न पदों पर 16 साल कार्यरत रहे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!