त्यौहारी सीजन में प्रमुख रूटों पर कम रेट पर मिल रही है हवाई टिकट, अभी करें बुकिंग

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Aug, 2018 06:14 PM

book tickets inexpensive from the train in the festive season

अगर आप त्यौहारी सीजन में घर जाने का प्लान बना रहे हैं और रेल टिकट नहीं मिल रहा तो कम रेट पर एयर टिकट लेने का मौका है।

नई दिल्लीः अगर आप त्यौहारी सीजन में घर जाने का प्लान बना रहे हैं और रेल टिकट नहीं मिल रहा तो कम रेट पर एयर टिकट लेने का मौका है। सभी प्रमुख एयरलाइंस कंपनीज के टिकट देश के प्रमुख रूट पर सस्ते रेट पर मिल रहे हैं। ये हवाई टिकट रेलवे के एसी1 और एसी2 की टिकट के बराबर है।

PunjabKesari

अभी करा लें बुकिंग 
रेलवे में अभी बुकिंग कराने पर प्रमुख रूटों पर नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के समय की ट्रेन टिकट वेटिंग में चल रही है। 24 घंटे पहले तत्काल में टिकट कराने पर टिकट मिल जाएगी इस बात की भी गारन्टी नहीं होती है। एयरलाइंस में टिकट नहीं मिले ऐसा नहीं होगा लेकिन एयरलाइंस टिकट के कीमतें डायनेमिक होती हैं और डिमांड-सप्लाई के आधार पर तय होती हैं। पीक टाइम में हवाई टिकट महंगी हो जाती हैं लेकिन अगर आप समय पर बुकिंग करा लेंगे तो आपको कम रेट पर हवाई टिकट मिल सकती है।

PunjabKesari

ये हैं त्योहारों का समय
देश में 10 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू है और 18 अक्टूबर का दशहरा है। त्योहारों का ये सीजन छठ पूजा तक यानी 13 नवंबर तक चलेगा। 7 नवंबर, बुधवार की दिवाली है। 

PunjabKesari

ये है प्रमुख रूटों पर हवाई किराया
इनमें सभी रूटों में किराए दिल्ली से लिए गए हैं। त्योहारों की तारीखों के बीच में सबसे कम किराए बताए गए हैं।

त्यौहार  प्रमुक रूट (हवाई किराया रुपए में)
  दिल्ली से पटना  दिल्ली से गया दिल्ली से गोरखपुर दिल्ली से जयपुर
नवरात्रि और दशहरा 2,929 4,177 3,147 1,564
दिवाली से भाईया दूज 3,946 5,175 5,565 1,793
छठ पूजा 3,084 4,177 4,375 1,793


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!