मेहुल चोकसी की कहानी में आया नया मोड़, मामले को दबाने के लिए भाई ने डोमिनिका के विपक्षी नेता को दी रिश्वत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jun, 2021 11:47 AM

brother bribes dominica s opposition leader to suppress mehul choksi s case

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कहानी में अब एक और नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक, चोकसी के भाई चेतन चिनुभाई चोकसी ने कैरेबियाई देश की संसद में इस मामले को दबाने के बदले चुनावी चंदे पर बातचीत करने के लिए डोमिनिकन विपक्ष के नेता लेनोक्स...

बिजनेस डेस्कः भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कहानी में अब एक और नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक, चोकसी के भाई चेतन चिनुभाई चोकसी ने कैरेबियाई देश की संसद में इस मामले को दबाने के बदले चुनावी चंदे पर बातचीत करने के लिए डोमिनिकन विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन से 2 घंटे तक मुलाकात की। डोमिनिकन मीडिया आउटलेट एसोसिएट्स टाइम्स ने बताया कि चेतन चोकसी ने लिंटन को 2,00,000 डॉलर की टोकन मनी दी है और आगामी आम चुनावों में उन्हें एक मिलियन डॉलर से ज्यादा की वित्तीय सहायता देने का भी वादा किया है। ये खुलासा ऐसे समय हुआ, जब चोकसी का मामला डोमिनिका की हाई कोर्ट के सामने कल (स्थानीय समयानुसार) सुनवाई के लिए आने वाला है। 

यह भी पढ़ें- निपटाना है बैंक का कोई जरूरी काम, तो पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट 

लेनोक्स लिंटन ने दी सफाई 
इस बीच मेहुल चोकसी के भाई चेतन चोकसी से मुलाकात पर डोमिनिका के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन ने सफाई दी है। विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन ने चेतन चोकसी से मुलाकात की बात से इनकार कर दिया है। लिंटन ने कहा, 'दावा किया जा रहा है कि मैंने चेतन से मेरीगोट स्थित आवास पर मुलाकात की लेकिन इस समय मेरीगोट में मेरा कोई घर नहीं है, जो घर था वह 2017 के तूफान में नष्ट हो गया था और मैं आज तक इसका पुनर्निर्माण करने में असमर्थ रहा हूं।'

यह भी पढ़ें- कोविड-19 की दूसरी लहर से वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट, मारुति सुजुकी की बिक्री 71% गिरी

विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन ने कहा, 'मैं 29 मई को मेरीगोट में एक जनसभा के लिए गया था, जिसमें मैंने चोकसी मुद्दे को संबोधित किया था। मैं 30 मई को मेरीगोट नहीं गया था और इसलिए वहां किसी से नहीं मिल सकता था, मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कभी भी कोई पैसा नहीं मिला है।'

यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI का बड़ा बयान, निवेशकों ने ली राहत की सांस

चोकसी के अपहरण को लेकर प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट पर साधा निशाना 
इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि चेतन चोकसी डिमिन्को एनवी नामक एक कंपनी चलाता है, जो हांगकांग स्थित डिजिको होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है। कंपनी एकीकृत हीरे और आभूषणों के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं में से एक होने का दावा करती है। उन्होंने कहा कि चेतन को 2019 में नीरव मोदी की एक अदालती सुनवाई के दौरान लंदन में अदालत के बाहर भी देखा गया था। इस बीच लिंटन ने एक साक्षात्कार में मेहुल चोकसी के कथित अपहरण को लेकर देश के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट पर निशाना साधा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!