प्रदूषण पर लगेगी लगाम, अप्रैल 2020 से मिलेंगे बीएस-6 वाहन

Edited By Supreet Kaur,Updated: 07 Oct, 2019 03:16 PM

bs 6 standard vehicles will be available from april 2020

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण से जुड़े विभन्न मुद्दों पर सोमवार को मी...

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण से जुड़े विभन्न मुद्दों पर सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2006 से दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है। साथ ही  वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अप्रैल 2020 तक बीएस6 वाले वाहन आएंगे।
PunjabKesari
दिल्ली में आएंगे BS-6 मानक वाले वाहन 
जावड़ेकर ने कहा, 'दिल्ली में अप्रैल 2020 तक बीएस6 मानक वाले वाहन आ जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में बीएस6 पेट्रोल-डीजल पहले से ही उपलब्ध है। इससे वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण में भारी कमी आएगी। इस दिशा में 60 हजार करोड़ खर्च किए गए। 80 प्रतिशत ट्रक का पार्टिकुलेट मैटर कम हुआ है।' उन्होंने कहा, 2006 से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है। 2015 में प्रधानमंत्री ने एयर क्वालिटी इंडेक्स शुरू किए और इस समस्या की ओर ध्यान दिया। दिल्ली में 113 एयर क्वालिटी इंडेक्स लगे हुए हैं जबकि एनसीआर में इसकी संख्या 29 है।
PunjabKesari
प्रदूषण कम करने के लिए उठाए अहम कदम
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस्टर्न एक्सप्रेस वे बनाया गया और सीएनजी के स्टेशनों की कमी को दूर करके पांच साल में 500 स्टेशन बनाए गए हैं। दुनिया में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क सबसे अच्छा है। अब यह हरियाणा, उत्तर प्रदेश तक जा रहा है। इससे चार लाख वाहनों में कमी आई है।' उन्होंने कहा, 'हवा किसी राज्य की सीमा नहीं मानती है। इसके लिए सभी राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए। दो से तीन हजार ईंट भट्ठों में जिगजैक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। दिल्ली में अब कचरे से 52 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। वेस्ट कंपोस्ट प्लांट लगाया गया है। हरियाणा पंजाब में किसान पराली जलाते हैं। उन्हें 18 हजार मशीनें दी गई हैं और जिससे वही पराली खाद के रूप में इस्तेमाल हो रही है।'
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!