52 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 15700 के ऊपर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jun, 2021 10:20 AM

bse crossed 52 thousand nifty above 15700

इस हफ्ते के आखिरी भी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज सेंसेक्स 135.09 अंक और निफ्टी 22.15 पॉइंट ऊपर खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में आज भी 10% का उछाल है। इस सप्ताह इसके शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 31 मई को इसका...

बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते के आखिरी भी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज सेंसेक्स 135.09 अंक और निफ्टी 22.15 पॉइंट ऊपर खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में आज भी 10% का उछाल है। इस सप्ताह इसके शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 31 मई को इसका शेयर 450 रुपए पर था, जो अब बढ़कर 838 रुपए तक पहुंच गया है यानी इसमें 388 रुपए का उछाल आया है। आरबीआई की घोषणा के बाद सेंसेक्स 100.60 (0.19%) अंक चढ़कर 52,333.03 और निफ्टी 27.55 (0.18%) अंकों की बढ़त के साथ 15,717.90 पर कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, सन फार्मा, टीसीएस, एल एंड टी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉक्टर रेड्डी, मारुति, रिलायंस, बजाज ऑटो, आईटीसी, एसबीआई, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार  
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 382.95 अंक (0.74 फीसदी) की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.07% की गिरावट के साथ 23.34 अंक नीचे 34,577.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.03% की गिरावट के साथ 141.82 अंक नीचे 13,614.50 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 15.27 पॉइंट नीचे 4,192.85 पर बंद हुआ था। इधर फ्रांस का बाजार गिरावट और जर्मनी के बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

FII और DII डेटा
NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 3 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,079.20 करोड़ रुपए और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 278.97 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। गुरुवार को सेंसेक्स 382.95 पॉइंट ऊपर 52,232 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 114 अंक ऊपर 15,690 पर बंद हुआ था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!