62 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार छुआ 18,600 का आंकड़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Oct, 2021 10:12 AM

bse opened beyond 62 thousand nifty touched 18 600 for the first time

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 अक्तूबर को सेंसेक्स ने पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया। वहीं, निफ्टी भी 18 हजार 600 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 264.79 अंक ऊपर 62030.38 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत...

नई दिल्लीः सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 अक्तूबर को सेंसेक्स ने पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया। वहीं, निफ्टी भी 18 हजार 600 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 264.79 अंक ऊपर 62030.38 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 96.50 अंकों की बढ़त के साथ 18553.50 के स्तर पर हुई। 

आज इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
कारोबार जगत के जानकारों के मुताबिक, मंगलवार को हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, 5 पैसा कैपिटल, एसीसी, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, डीसीएम श्रीराम, हीडलबर्ग सीमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलैंट इनग्रेविया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मैस्टेक, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, नेल्को, नेटवर्क18 मीडिया, ओरिएंटल होटल्स, रैलीज इंडिया, राने ब्रेक लाइनिंग, शक्ति पंप्स, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट आदि के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

सोमवार को शेयर बाजार 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ था।
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!