बाजार में जोरदार तेजी: 584 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार हुआ बंद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Mar, 2021 04:30 PM

bse rises 584 points nifty closes above 15 thousand mark

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

बिजनेस डेस्कः आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील, आईओसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर 
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, आईटी, बैंक, फार्मा और मेटल हरे निशान पर। 

पिछले सप्ताह आठ कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण  
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1.94 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। वहीं एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। 

बढ़त के साथ खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 462.11 अंक (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 50,903.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 139.20 अंक यानी 0.93 फीसदी ऊपर 15,095.40 के स्तर पर खुला था।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!