जमीन बेच कर पैसे जुटाएगी BSNL, बिक्री से 20 हजार करोड़ रुपए मिलने का अनुमान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jul, 2019 12:50 PM

bsnl begins land monetisation fair valuation at rs 20 000 cr

नकदी संकट से जूझ रही सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में जमीन बेचकर 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने देशभर में फैले जमीनों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएसएनएल की ओर से यह फैसला...

नई दिल्लीः नकदी संकट से जूझ रही सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में जमीन बेचकर 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने देशभर में फैले जमीनों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएसएनएल की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कंपनी लगातार घाटे में चल रही है। बता दें कि बीएसएनएल का घाटा 2018-19 में बढ़कर 14,202 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। ऐसे में इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस घाटे को खत्‍म कर देगी।

PunjabKesari

बीएसएनएल के कॉरपोरेट कार्यालय की ओर से जमीनों की एक सूची जारी की गई है। जिन जमीनों की बिक्री होनी है उनमें मुंबई, कोलकाता, गाजियाबाद और जबलपुर स्थित बीएसएनएल की फैक्‍ट्रियां, वायरलेस स्टेशन और अन्य दफ्तर के अलावा कर्मचारी आवास कॉलोनियां शामिल हैं। इन जमीनों की बिक्री निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के जरिए होगी।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक बिक्री के संबंध में बीएसएनएल के कॉरपोरेट कार्यालय ने अपने सर्कलों को पत्र भेज कर राय मांगी थी। पत्र में बताया गया था कि देशभर में फैले जमीन और आधे-अधूरे भवनों और फैक्‍ट्रियों का क्षेत्रफल 32.77 लाख वर्गमीटर है और बचे हुए जमीन का क्षेत्रफल 31.97 लाख वर्गमीटर है। एक अप्रैल 2015 को बचे हुए जमीन का मूल्य 17,397 करोड़ रुपए था और वर्तमान अनुमानित मूल्य 20,296 करोड़ रुपए है।

PunjabKesari

14 हजार करोड़ के घाटे का अनुमान
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा लोकसभा में दिए गए एक लिखित जवाब की मानें तो बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2018-19 में 14,000 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान है। बीएसएनएल का अस्थायी घाटा 2015-16 में 4,859 करोड़ रुपए था। वहीं साल 2016-17 में 4,793 करोड़ रुपए और 2017-18 में 7,993 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं इसका रेवेन्‍यू करीब 19,308 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसके अलावा बीएसएनएल अपने कर्मचारियों की सैलरी पर कुल खर्च का 75 फीसदी खर्च करती है। बीएसएनएल का कुल खर्च 1 लाख 44 हजार 888 करोड़ रुपए है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!