एयरटेल की BSNL को डिसकनेक्शन की धमकी, कंपनी ने खटखटाया DoT का दरवाजा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2019 01:50 PM

bsnl knocks on dot s doors after airtel issues disconnection threat

भारत संचार निगम लिमिटेड ने दूरसंचार विभाग के पास भारती एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक, सुनील मित्तल की फर्म ने उसे धमकी दी है कि अगर BSNL ने टाटा टेलिसर्विसेज और भारती को मर्ज यानी

कोलकाताः भारत संचार निगम लिमिटेड ने दूरसंचार विभाग के पास भारती एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक, सुनील मित्तल की फर्म ने उसे धमकी दी है कि अगर BSNL ने टाटा टेलिसर्विसेज और भारती को मर्ज यानी मिली हुई कंपनी नहीं माना तो वह उसके ग्राहकों की कॉल डिसकनेक्ट कर देगी। BSNL ने DoT को 21 नवंबर को लिखे पत्र में बताया कि एयरटेल ने टेलिकॉम ट्राइब्यूनल के एक ऑर्डर को मर्जर के तहत ऑपरेशन शुरू करने का आधार बताया है। उसने बताया, 'रूट में जरूरी बदलाव नहीं किए जाने पर BSNL के ग्राहकों की कॉल नहीं लगने के लिए कंपनी खुद जिम्मेदार होगी।' 

PunjabKesari

भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम में टाटा टेलिसर्विसेज के मोबिलिटी बिजनेस से हुए मर्जर को DoT ने अब तक रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया है। इसके चलते BSNL ने सरकार से इस मामले में निर्देश मांगे हैं। DoT ने इसी महीने टेलिकॉम डिस्प्यूट्स सेटलमेंट ऐंड अपीलेट ट्राइब्यूनल (TDSAT) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। TDSAT ने अपने आदेश में DoT के लिए एयरटेल और टाटा टेलिसर्विसेज की कन्ज्यूमर मोबिलिटी इकाई की मर्जर डील को मान्यता देना अनिवार्य किया था। अपील में दूरसंचार विभाग ने आठ हजार करोड़ रुपए के वन-टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज की मांग की है। उसने कहा कि यह मांग लाइसेंस की शर्त पर आधारित है।

PunjabKesari

एयरटेल का 30 अक्टूबर का पत्र मिलने के बाद BSNL ने लिखा, 'DoT से गाइडलाइन की जरूरत है क्योंकि कंपनी और उसके ग्राहकों का हित दांव पर है।' इस मामले में एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया, 'TDSAT के DoT को मर्जर को रिकॉर्ड में शामिल करने का आदेश देने और NCLT दिल्ली व मुंबई से डील को मंजूरी मिलने के बाद दोनों कंपनियों ने विलय के तहत ऑपरेशन शुरू कर दिया है।' एयरटेल का कहना है, 'DoT को इसकी (विलय की) जानकारी दी गई थी।' उसने बताया, 'रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने भी मर्जर को रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है, एयरटेल कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कंप्लायंस का पालन करती है।'

PunjabKesari

BSNL ने लेटर में बताया कि एयरटेल चाहती है कि टाटा टेलीसर्विसेज के साथ हुए विलय के मुताबिक वह ऑपरेशन शुरू करे। हालांकि सुनील मित्तल की कंपनी ने 'DoT के इस मर्जर को रिकॉर्ड पर लेने वाले दस्तावेज नहीं पेश किए हैं।' उसने बताया कि उसने एयरटेल से 11 जुलाई को लिखे पत्र में DoT का लेटर और मर्जर से जुड़ी स्कीम शेयर करने को कहा था।

सरकारी कंपनी ने यह भी बताया टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से चार जुलाई को टेलिकॉम फर्मों को मिले पत्र में रेगुलेटर ने बताया था, 'टाटा टेलिकॉम के कन्ज्यूमर मोबिलिटी बिजनस के एयरटेल से जुड़ने के बारे में DoT की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।' दूरसंचार विभाग को लिखे लेटर में BSNL ने बताया, 'ट्राई ने एयरटेल को (मर्जर संबंधित) DoT से मिले ऑर्डर पेश करने को कहा था।'
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!