Budget 2020: मार्च 2021 तक घर खरीदने वालों को राहत, ब्याज पर 1.5 लाख की छूट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Feb, 2020 12:35 PM

budget 2020 relief to home buyers by march 2021 1 5 lakh discount on interest

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घर खरीदारों को राहत देते हुए ब्याज पर दी जा रही छूट को एक साल तक और बढ़ा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि खरीदे गए घर के कर्ज को लौटाने के लिए ब्याज पर पिछले बजट में सरकार की तरफ से

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घर खरीदारों को राहत देते हुए ब्याज पर दी जा रही छूट को एक साल तक और बढ़ा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि खरीदे गए घर के कर्ज को लौटाने के लिए ब्याज पर पिछले बजट में सरकार की तरफ से 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी की घोषणा की गई थी और यह छूट मार्च 2020 तक खरीदे गए घरों पर लागू की गई थी, अब इस योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है यानि मार्च 2021 तक खरीदे गए घरों पर भी यह छूट मिलेगी। 

PunjabKesari

इतना ही नहीं, देश में सस्ते घरों की आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए 31 मार्च 2020 तक डेवलपर को टैक्स में कुछ राहत दी गई थी। अब सरकार ने इस राहत को भी एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है यानि यह छूट 31 मार्च 2021 तक बनी रहेगी। इसका मतलब है कि घर खरीदारों और डेवलपर्रस, दोनों को दी जा रही राहत अब 2021 तक जारी रहेगी। वहीं, इसके अलावा सरकार ने इस बजट में टैक्स स्लैब में भी बदलाब किया है।

PunjabKesari

नए आयकर व्‍यवस्‍था की घोषणा करते हुए वित्‍त मंत्री ने बताया कि अब देश में आयकर के लिए नया टैक्‍स स्‍लैब होगा। इससे लाखों आयकर दाताओं को फायदा होगा। वित्‍त मंत्री ने कहा है कि नए कर स्‍लैब से टैक्‍स देना वैकल्पिक होगा। पुराने स्‍लैब या नए स्‍लैब से टैक्‍स देना पूरी तरह से करदाता के ऊपर निर्भर करेगा। नए स्‍लैब से टैक्‍स देने पर पुरानी टैक्‍स छूट छोड़नी होगी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!