अमेरिका ने TikTok के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बाद ओरैकल का ऑफर ठुकराया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Sep, 2020 03:31 PM

bytdans rejects microsoft s offer for tiktok technical partnership

चीनी कंपनी बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबित अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) को चलाने के लिए ओरैकल (Oracle’s) के साथ सांझेदारी नहीं करेगी।

वाशिंगटनः चीनी कंपनी बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबित अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) को चलाने के लिए ओरैकल (Oracle’s) के साथ सांझेदारी नहीं करेगी। इससे पहले यह खबर थी कि बाइटडांस कंपनी ने अमेरिका में टिकटॉक को चलाने के लिए ओरैकल (Oracle’s) के साथ ‘टेक्निकल पार्टनरशिप’ की है। 

आपको बता दें कि टिकटॉक के मालिकाना हक वाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने माइक्रोसॉफ्ट का ऑफर ठुकरा दिया है। चीन के सरकारी अंग्रेजी चैनल CGTT ने सोमवार को इसकी सूचना दी। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) के बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया था। बाइटडांस ने एक बयान में कहा है कि उसका प्रस्ताव टिकटॉक (TikTok) के यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार है और साथ ही नेशनल सुरक्षा के हित में भी है।

यह भी पढ़ें- देश को लगा महंगाई का तड़का, 85 रुपए तक पहुंचा एक किलो टमाटर का भाव 

PunjabKesari

कंपनी ने कहा कि ऐसा करने के लिए उनकी तरफ से कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, प्राइवेसी, ऑनलाइन सेफ्टी और अफवाहों को रोकने आदि को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

बायडांस ने खारिज किया ऑफर: माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बायडांस ने उसका ऑफर खारिज कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि बायडांस ने बताया है कि वे टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार हमें नहीं बेचेंगे। हमें भरोसा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए टिकटॉक यूजर्स के लिए हमारा प्रस्ताव अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें-  Flipkart बिग सेविंग डेज़ सेल 18 सितंबर से, 1 रुपए में प्री-बुक कर सकेंगे प्रोडक्ट्स 

PunjabKesari

भारत के बाद अमेरिका ने किया था टिकटॉक पर बैन
बता दे लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत ने जून में टिकटॉक समेत चीनी कंपनियों के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसके बाद अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने टिकटॉक (TikTok) पर बैन के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था। हालांकि, यह बैन 15 सितंबर से लागू होना है। डोनाल्ड ट्रम्प साफ कह चुके हैं कि अगर इस तारीख तक टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री नहीं होती है तो वे बैन लगा देंगे।

इन कंपनियों ने दिया था ऑफर

  • माइक्रोसॉफ्ट-वॉलमार्ट
  • ओरेकल
  • सेंट्रिक्स असेट मैनेजमेंट लिमिटेड-ट्रिलर इंक

PunjabKesari

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- बायडांस ने खारिज किया ऑफर
माइक्रोसॉफ्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बायडांस ने उसका ऑफर खारिज कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि बायडांस ने बताया है कि वे टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार हमें नहीं बेचेंगे। हमें भरोसा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए टिकटॉक यूजर्स के लिए हमारा प्रस्ताव अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें-  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Infosys की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की खास तस्वीर, जानें क्या है सच

पहली तिमाही में दो फीसदी बढ़ा ओरेकल का रेवेन्यू
क्लाउड कंपनी ओरेकल ने पिछले सप्ताह ही वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। क्लाउड और इंफ्रास्ट्रक्चर के नए ग्राहकों की बदौलत पहली तिमाही में ओरेकल का रेवेन्यू 9.4 बिलियन डॉलर रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 2 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले चीन कह चुका है कि टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री जबरदस्ती लूट के समान है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!