PM फेलोशिप योजना को कैबिनेट की मंजूरी, छात्रों को होगा फायदा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 11:52 AM

cabinet approval for pm fellowship plan students will benefit

देश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे शोध एवं अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

नई दिल्लीः देश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे शोध एवं अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

गौरतलब है कि 1 फरवरी को संसद में पेश बजट में इस योजना की घोषणा सरकार ने की थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस योजना पर 1650 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस फेलोशिप योजना के तहत चुने गए छात्रों को आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान आदि में पीएचडी करने के लिए सीधे दाखिला मिल सकेगा। शुरू के दो वर्षों मे छात्रों को प्रति वर्ष हर महीने 70 हजार रुपए और उसके बाद 75 हजार रुपए तथा चौथे और पांचवे वर्ष में 80 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा ढाई लाख रुपए की आकस्मिक निधि भी दी जाएगी।

खुलेंगे 24 नए मेडिकल कॉलेज 
मंत्रिमंडल ने अनारक्षित क्षेत्रों में 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना समेत स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मानव संसाधनों की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए लगभग 14,930 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी। नए कॉलेजों के अलावा वर्ष 2020-21 तक मेडिकल कॉलेजों में 18,058 स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों में वृद्धि की जाएगी। सरकार की योजना 248 नर्सिंग और मिडवाइफऱी स्कूलों को स्थापित करने की भी है। मौजूदा जिला/रेफरल अस्पतालों से संबद्ध 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना 2021-22 तक होगी। नए कॉलेजों की स्थापना और एमबीबीएस तथा पीजी सीटों में बढ़ौतरी से चिकित्सकों की उपलब्धता में वृद्धि होगी। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!