'मोदी दोबारा नहीं चुने गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान'

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Apr, 2018 04:46 PM

capex cycle revival modi re election key for rally clsa s chris wood

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी CLSA के मुख्य रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि अगर भारत में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनी तो यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा।

नई दिल्लीः इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी CLSA के मुख्य रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि अगर भारत में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनी तो यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने साप्ताहिक समाचार पत्र 'ग्रीड ऐंड फीयर' में लेख लिखा है। 

वुड के मुताबिक, बॉन्ड मार्कीट में आई गिरावट की वजह से भारत के लिए साल 2018 अबतक अच्छा नहीं रहा है। उनका मानना है कि आने वाले वक्त में भारत का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि अमेरिका में डॉलर का प्रदर्शन कैसा रहता है। वुड का मानना है कि भारतीय करंसी पर रिस्क तेल की कीमतों में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से बना हुआ है। 

वुड के लेख के मुताबिक, अभी भी भारत की स्टॉक मार्केट से काफी उम्मीदें हैं। उनके मुताबिक, मिड कैप सेगमेंट बाकी स्टॉक्स से बेहतर करेगा। वुड ने म्यूचुअल फंड को रिस्क भरा बताया। उन्होंने लिखा, 'यह रिस्क लगातार बढ़ रहा है क्योंकि स्टॉक मार्केट में गिरावट है। अच्छी खबर यह है कि पैसे का अंतर्वाह कम है लेकिन यह पूरी तरह रुका नहीं है।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!