त्योहारी सीजन में भी रफ्तार नहीं पकड़ पाया कार बाजार, दोपहिया बिक्री में उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Nov, 2018 11:18 AM

car market two wheeler sales jump in festive season

ईंधन की आसमान छूती कीमतों और उच्च ब्याज दरों के चलते अक्टूबर का त्योहारी मौसम वाहन उद्योग के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं रहा और मारुति सुजुकी

नई दिल्लीः ईंधन की आसमान छूती कीमतों और उच्च ब्याज दरों के चलते अक्टूबर का त्योहारी मौसम वाहन उद्योग के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं रहा और मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एवं टोयोटा ने पिछले महीने एक अंक में वृद्धि दर्ज की। होंडा कारों की बिक्री अक्टूबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग बराबर रही। वहीं टाटा मोटर्स और फोर्ड इंडिया की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। 

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि अक्टूबर में उसकी घरेलू बिक्री 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1,38,100 इकाई रही जो अक्टूबर 2017 में 1,36,000 वाहन थी। इसमें कंपनी की आल्टो और वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री 32,835 इकाई रही जो पिछले साल अक्टूबर में 32,490 कारें थी। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी में कंपनी ने 64,789 कारों की बिक्री की जो अक्टूबर 2017 में 62,480 वाहन थी। मिड-सेडान श्रेणी में कंपनी ने 3,892 सियाज की बिक्री की। वहीं विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी वाहन श्रेणी में कंपनी की बिक्री घटी है और यह 11.2 प्रतिशत घटकर 20,764 वाहन रही जो अक्टूबर 2017 में 23,382 वाहन रही। 

अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 17 प्रतिशत घटकर 8,666 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 10,446 वाहन था। उसकी प्रतिद्वंद्वी हुंदै ने नई सेंट्रो और क्रेटा, एलिट आई20 और ग्रैंड आई10 जैसी कारों की मजबूत मांग के बल पर अक्टूबर में घरेलू बाजार में किसी भी महीने की तुलना में सर्वाधिक कारों की बिक्री की। कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 52,001 वाहन घरेलू बाजार में बेचे। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 49,588 गाडिय़ों की बिक्री की थी।

घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 24,066 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 23,453 वाहनों की बिक्री की थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, ‘‘ग्राहकों में खरीदारी को लेकर कमजोर रूझान के कारण पिछले कुछ महीनों से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में कमी देखी गई है। इसलिए इस बात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है कि आखिर में त्योहारी मौसम कैसा रहता है।’’

इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इस अक्टूबर में दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,606 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में 12,403 वाहन बेचे थे। टीकेएम के उप-प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा, 'हमें खुशी है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, ऊंची ब्याज दर और बीमा प्रीमियम में वृद्धि के चलते ग्राहकों के कमजोर रूझान के बावजूद हम कारोबार को बेहतर बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।’’ होंडा कार्स इंडिया की बिक्री अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले लगभग बराबर रही। कंपनी ने इस दौरान 14,233 कारों की बिक्री की। पिछले अक्टूबर में कंपनी ने 14,234 इकाइयों की बिक्री की थी। 

 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!