ग्राहकों की जेब होगी ढीली, 2020 से महंगी हो जाएंगी कारें

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Oct, 2018 10:15 AM

cars will be more expensive in 2020

देश में 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ भारत स्टेज (बी.एस.)-6 के वाहनों की बिक्री के आदेश से कार निर्माताओं को झटका लगा है। कार निर्माता कंपनियों का कहना है कि बी.एस.- 4 से सीधे बी.एस.- 6 मानकों के लिए लाखों करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी, जिसका सीधा असर...

नई दिल्लीः देश में 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ भारत स्टेज (बी.एस.)-6 के वाहनों की बिक्री के आदेश से कार निर्माताओं को झटका लगा है। कार निर्माता कंपनियों का कहना है कि बी.एस.- 4 से सीधे बी.एस.- 6 मानकों के लिए लाखों करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी, जिसका सीधा असर कीमतों यानी उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।

PunjabKesari

डीजल कारों की बढ़ेगी कीमत 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि बी.एस.- 6 मानक से नीचे के वाहन इस समय-सीमा के बाद नहीं बिकेंगे। वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अदालत ने बी.एस.- 4 मानक के वाहनों की बिक्री के लिए समय-सीमा तीन माह और बढ़ाने की मांग भी खारिज कर दी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि बी.एस.- 6 मानकों के लिए इंजन में बदलाव से डीजल कारों की कीमत एक से दो लाख रुपए तक बढ़ सकती है। चूंकि पेट्रोल और डीजल कारों के बीच कीमत का अंतर पहले ही लगातार घट रहा है, ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए डीजल कार मुफीद विकल्प नहीं होगा। पेट्रोल और डीजल की कीमत में कभी 30 रुपए का अंतर था, जो अब घटकर 11 रुपए तक रह गया है।

डीजल कारों पर होगा ज्यादा असर 
वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम का कहना है कि बी.एस.-6 और इलेक्ट्रिक कारों के लिए ढांचागत बदलाव की खातिर उन्हें एक लाख करोड़ रुपए की दरकार होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि बी.एस.-6 मानकों से डीजल कारों की बाजार में हिस्सेदारी 42 से 28 प्रतिशत पर आ जाएगी। डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी से इन कारों का कारोबार पहले ही गिर रहा है। खासकर, छोटी डीजल कार खरीदना कहीं से भी फायदे का सौदा नहीं होगा। हालांकि, एस.यू.वी. और अन्य बड़े वाहनों के लिए डीजल इंजन अभी भी पहली पसंद है।

PunjabKesari

दिल्ली में अप्रैल 2018 से लागू
सरकार ने 2016 में ऐलान किया था कि देश में 2020 से बी.एस.- 4 से सीधे बी.एस.- 6 मानक लागू होंगे। इससे प्रदूषणकारी तत्वों पी.एम.10 और पी.एम.-2.5 में 10 से 20 प्रतिशत की कमी आएगी। दिल्ली में बी.एस.- 6 ग्रेड का पेट्रोल-डीजल अप्रैल 2018 में बिकने लगा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुंबई, पुणे और हैदराबाद समेत 13 शहरों में इसकी बिक्री जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी। इससे कंपनियों को बी.एस.- 6 मॉडल के वाहन के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध हो जाएगा। देश के बाकी हिस्सों में यह अप्रैल 2020 से बिकने लगेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!