सेंचुरी टेक्सटाइल्स घाटे से उबरी, चौथी तिमाही में 84 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Apr, 2022 02:50 PM

century textiles recovers from losses nets rs 84 cr in q4

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज बीते वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफे की स्थिति में लौटी है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 84 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान कंपनी की बिक्री 45 प्रतिशत के...

मुंबईः आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज बीते वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफे की स्थिति में लौटी है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 84 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान कंपनी की बिक्री 45 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,188 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को पांच करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

कपड़ा, लुगदी, कागज और रियल्टी कारोबार से जुड़ी कंपनी ने बीते पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 200 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 50 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय 54 प्रतिशत बढ़कर 4,067 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 2,564 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक जे सी लद्धा ने कहा कि विशेष रूप से तिमाही आंकड़ों में सुधार की वजह सबसे ऊंचा तिमाही बिक्री आंकड़ा है। इसके अलावा रियल्टी इकाई बिड़ला एस्टेट्स ने भी अच्छी बिक्री बुकिंग दर्ज की है। इस इकाई की बिड़ला नियारा परियोजना ने 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की बुकिंग दर्ज की। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!