ChatGPT, Gemini इंटरनेट नेविगेशन को नया रूप दे Google का तोड़ सकते हैं एकाधिकार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Aug, 2024 01:36 PM

chatgpt gemini can reshape internet navigation and break google s monopoly

एक संघीय जज ने गूगल को निर्दयी एकाधिकारवादी करार दिया है, जो अपने प्रतिस्पर्धियों का दम घोंटने पर तुला हुआ है लेकिन इंटरनेट एक्सप्लोरेशन का पर्याय बन चुके सर्च इंजन का विकल्प कैसे तैयार किया जाए?

सैन फ्रांसिस्को: एक संघीय जज ने गूगल को निर्दयी एकाधिकारवादी करार दिया है, जो अपने प्रतिस्पर्धियों का दम घोंटने पर तुला हुआ है लेकिन इंटरनेट एक्सप्लोरेशन का पर्याय बन चुके सर्च इंजन का विकल्प कैसे तैयार किया जाए? 

सर्च इंजन का विकल्प

इंटरनेट एक्सप्लोरेशन का पर्याय बन चुके सर्च इंजन का विकल्प तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया है, जिसे पूरा होने में कई साल लग सकते हैं। गूगल अमेरिकी जिला न्यायाधीश अमित मेहता द्वारा जारी ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ अपील कर रहा है और जब इस तरह का समय लगता है, तो तकनीकी उथल-पुथल की ताकतें इस प्रयास को बेमानी बना सकती हैं। 

PunjabKesari

तकनीकी उथल-पुथल का प्रभाव

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Al) का उभरता हुआ प्रभाव इस परिदृश्य को तेजी से और गहराई से बदल सकता है। इंटरनेट नेविगेशन का तरीका Al उत्पादों जैसे OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini के जरिए अधिक प्रभावित हो सकता है, इससे पहले कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दायर लगभग चार साल पुराना मामला सुलझ जाए।

PunjabKesari

गूगल की स्थापना

फिर भी, मेहता का 277 पन्नों का फैसला गूगल के लिए ऐसी चुनौतियां खड़ी करता है, जो कंपनी के संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने तब शायद नहीं सोची थीं, जब वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में स्नातक छात्र के रूप में इंटरनेट सर्च में क्रांति लाने के लिए निकले थे। उन्होंने 1998 में सिलिकॉन वैली में कंपनी शुरू करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और इसका आदर्श वाक्य Don't Be Evil था, जो कंपनी के नैतिकता का प्रतीक था।

पेज और ब्रिन, जो अब भी गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के नियंत्रित शेयरधारक हैं, ने अपनी स्टार्टअप कंपनी को उस समय के उद्योग के किंगपिन माइक्रोसॉफ्ट के उत्पादों से बेहतर तकनीक के योद्धा के रूप में पेश किया। 1990 के दशक में माइक्रोसॉफ्ट का व्यक्तिगत कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर पर प्रभुत्व और उसके प्रतिपक्षी रणनीतियों ने न्याय विभाग का एक और मामला प्रेरित किया जिसने माइक्रोसॉफ्ट को कमजोर कर दिया और गूगल के लिए सर्च में बढ़त बनाने और फिर मैप्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ईमेल (Gmail), वेब ब्राउज़र (Chrome) और वीडियो (YouTube) में विस्तार करना आसान बना दिया।

अब, स्थिति उलट गई है। गूगल संभावित कानूनी प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, जबकि एक पुनरुत्थान माइक्रोसॉफ्ट ने अपने OpenAI निवेश से एआई में प्रारंभिक सफलता प्राप्त की है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!