चीन की अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने के संकेत, एक साल के निचले स्तर पर CPI

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Mar, 2019 04:52 PM

china consumer price index at lowest level in a year

चीन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पिछले महीने एक साल के निचले स्तर पर आ गया। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के शनिवार के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। सीपीआई खुदरा मुद्रास्फीति का मुख्य संकेतक होता है।

बीजिंगः चीन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पिछले महीने एक साल के निचले स्तर पर आ गया। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के शनिवार के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। सीपीआई खुदरा मुद्रास्फीति का मुख्य संकेतक होता है। 

लगातार चौथे महीने सीपीआई की वृद्धि दर में गिरावट
फरवरी महीने में चीन का सीपीआई महज 1.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा जो कि जनवरी में 1.7 प्रतिशत था। यह लगातार चौथा महीना है जब सीपीआई की वृद्धि दर में गिरावट आई है। यह जनवरी 2018 के बाद का निचला स्तर भी है। चीन इस समय वैश्विक मांग विशेषकर अमेरिकी मांग में गिरावट के संकट का सामना कर रहा है। 

चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त 
चीन की आर्थिक वृद्धि दर पिछले साल 6.6 प्रतिशत पर आ गई जो पिछले 28 साल का सबसे निचला स्तर है। सरकार ने इस साल के लिए वृद्धि दर छह से 6.50 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। घरेलू मांग का मुख्य संकेतक उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) भी फरवरी में महज 0.10 प्रतिशत बढ़ सका। यह चीन की अर्थव्यवस्था के सुस्त पडऩे का स्पष्ट संकेत है। चीन का पीपीआई लगातार सातवें महीने सुस्त हुआ है और फरवरी में दो साल से अधिक के निचले स्तर पर आ गया। 

हालांकि सीपीआई वृद्धि विश्लेषकों के अनुमान के अनुकूल ही रही पर पीपीआई वृद्धि अनुमान से भी अधिक सुस्त हुई। नोमुरा के अर्थशास्त्री तिंग लु के अनुसार 2019 में सीपीआई मुद्रास्फीति सरकार के तीन प्रतिशत के लक्ष्य से काफी नीचे रहने वाली है। उन्होंने पीपीआई वृद्धि के इस साल नकारात्मक हो जाने की भी आशंका व्यक्त की है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!