ट्रेड वॉरः अर्थव्यवस्था पर खतरा देख झुका चीन, अमेरिकी उत्पादों की 16 श्रेणियों से शुल्क हटाने की घोष

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Sep, 2019 11:10 PM

china grants tariff exemptions to 16 types of us goods ahead of trade war talks

लंबे समय से चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के प्रभाव से भारत सहित अन्य देश भी अछूते नहीं हैं। इस व्यापारिक तनाव के बीच दोनों देशों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है। अमेरिका और चीन की बड़ी कंपनियां इस बात पर जोर दे रही हैं कि बदले की भावना से...

बीजिंगः लंबे समय से चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के प्रभाव से भारत सहित अन्य देश भी अछूते नहीं हैं। इस व्यापारिक तनाव के बीच दोनों देशों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है। अमेरिका और चीन की बड़ी कंपनियां इस बात पर जोर दे रही हैं कि बदले की भावना से लगाए जा रहे आयात शुल्क में ढील दी जाए। चीन ने अमेरिका के उत्पादों की 16 श्रेणियों के ऊपर लगे शुल्क को हटाने की बुधवार को घोषणा दी है। चीन ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब अमेरिका के साथ अगले महीने नए दौर की व्यापार वार्ता होने वाली है। सीमा शुल्क आयोग के अनुसार, यह छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी। आयोग ने शुल्क के दायरे से निकलने वाले उत्पादों की दो सूची जारी की। इनमें समुद्री खाद्य उत्पाद तथा कैंसर के रोकथाम की दवाएं शामिल हैं।

PunjabKesari

ट्रेड वॉर से बढ़ रही महंगाई
अमेरिकी सरकार ने पहली बार क्रू़ड पर भी अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। सितंबर की शुरुआत में ही चीन के कई सामानों पर 15 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क प्रभावी हो गया है। हालांकि इससे अमेरिका में कपड़े, जूते, खेल का सामान और कई इलेक्ट्रिक आइटम महंगे हो गए। इस कदम से ट्रंप सरकार की अर्थव्यवस्था को भी झटका लगने का खतरा है।

PunjabKesari

चीन ने भी लगाया जवाबी शुल्क
अमेरिका के इस कदम के बाद चीन ने भी जवाब में अमेरिकी आयात पर अतिरिक्त शुल्क मढ़ दिया। ट्रंप ने कहा था कि चीन से इस बारे में बातचीत होती रहेगी लेकिन शुल्क में कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

PunjabKesari

चीन की GDP में बड़ी गिरावट
ट्रेड वॉर का असर चीन की जीडीपी और मुद्रा पर भी पड़ रहा है। पिछली तिमाही में चीन की विकास दर पिछले 27 वर्षों में सबसे कम रही। इसके अलावा बेरोजगारी में भी वृद्धि हुई है। 2018 में चीन में 4.9 प्रतिशत बेरोजगारी थी जो कि अब 5.3 प्रतिशत हो गई है। चीन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई है और महंगाई भी बढ़ी है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!