'भारत से ऑयलमील के आयात पर लगी रोक हटा सकता है चीन'

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jul, 2018 05:57 PM

china likely to lift ban on import of oilmeals from india sea

अमेरिका के साथ व्यापार मोर्चे पर जारी टकराव के चलते चीन भारत से ऑयल मील (खली) के आयात पर लगा प्रतिबंध हटाने को मजबूर हो सकता है। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने आज यह बात कही।

नई दिल्लीः अमेरिका के साथ व्यापार मोर्चे पर जारी टकराव के चलते चीन भारत से ऑयल मील (खली) के आयात पर लगा प्रतिबंध हटाने को मजबूर हो सकता है। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने आज यह बात कही। चीन ने 2012 में भारत से ऑयलमीड के आयात पर प्रतिबंध लगाया था। प्रतिबंध से पहले वह भारत से करीब 50 लाख टन ऑयलमील का आयात करता था। आमतौर पर इसका उपयोग पशुआहार में होता है।

एसईए ने बयान में कहा, 'चीन और अमेरिका के बीच जारी विवाद से कई अनिश्चितताएं पैदा हुई हैं और चीन सोयाबीन तथा ऑयलमील की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य क्षेत्रों का रुख करने के लिए मजबूर हो सकता है। इसी कड़ी में चीन भारत से ऑयलमील के आयात पर प्रतिबंध के अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकता है।' एसईए के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत ने जून में विभिन्न देशों को 1,66,833 टन ऑयलमील का निर्यात किया था, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने उसने 2,51,124 टन का निर्यात किया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात बढ़कर 6,54,774 टन रहा। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,99,346 टन ऑयलमील का निर्यात किया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!