चीन का आरोप: 'खुले आर्थिक आतंकवाद' पर उतर गया है अमेरिका

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 May, 2019 02:50 PM

china s accusation america has landed on  open economic terrorism

व्यापार युद्ध के बीच चीन ने गुरुवार को अमेरिका पर जोरदार हमला बोलते हुए उस पर ‘ खुल्लम खुल्ला आर्थिक आतंकवाद'' फैलाने का आरोप लगाया। दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच काफी समय से विवाद जारी रहे।

बीजिंग: व्यापार युद्ध के बीच चीन ने गुरुवार को अमेरिका पर जोरदार हमला बोलते हुए उस पर ‘ खुल्लम खुल्ला आर्थिक आतंकवाद' फैलाने का आरोप लगाया। दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच काफी समय से विवाद जारी रहे। व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अटकी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी महीने चीन की वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया है। साथ ही चीन की दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुवावेई को काली सूची में डाला है।

चीन के उप विदेश मंत्री झांग हनहुई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम व्यापार युद्ध के खिलाफ हैं, लेकिन इससे डरते नहीं हैं।'' अमेरिका आर्थिक आतंकवाद में नंगेपन पर उतरा है। उसका रुख आर्थिक दृष्टि से उग्रराष्ट्रवाद और दूसरों को डराने धमकाने वाला है। उन्होंने चेताया कि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता। अमेरिका द्वारा शुल्क बढ़ोतरी के बाद चीन ने जवाबी कदम उठाया है। चीन के मीडिया ने सुझाव दिया है कि वह अमेरिका को ‘रेयर अर्थ' (दुर्लभ खनिजों) का निर्यात रोक दे जिससे वह प्रौद्योगिकी उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण सामग्री से वंचित हो जाए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!