चीन, अमेरिका ने व्यापार युद्ध का रास्ता छोड़ा, अमेरिका से अब आयात बढ़ायेगा चीन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 May, 2018 04:58 PM

china us avert trade war beijing agrees to import more from america

अमेरिका और चीन ने व्यापार में चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए कदम उठाया है। दोनों देशों ने इसको लेकर एक समझौता किया है। इसके तहत चीन अब अमेरिका से आयात बढ़ाएगा।

वाशिंगटनः अमेरिका और चीन ने व्यापार में चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए कदम उठाया है। दोनों देशों ने इसको लेकर एक समझौता किया है। इसके तहत चीन अब अमेरिका से आयात बढ़ाएगा। अमेरिकी वस्तुओं का आयात बढ़ाकर चीन 375 अरब डॉलर के अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने पर ध्यान देगा। 

अमेरिका के साथ दूसरे दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने आज सुबह संयुक्त बयान जारी कर एक-दूसरे के खिलाफ व्यापार युद्ध नहीं छेडऩे का संकल्प जताया। संयुक्त बयान के अनुसार अमेरिका के चीन के साथ व्यापार घाटे को उल्लेखनीय रूप से कम करने के लिए प्रभावी उपाय करने को लेकर एक आम सहमति थी। इसमें कहा गया है, ‘‘चीनी जनता की खपत जरूरतों को पूरा करने तथा उच्च गुणवत्ता के आर्थिक विकास की जरूरत को पूरा करने के लिए चीन उल्लेखनीय मात्रा में अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं की खरीद करेगा।’’ इससे अमेरिका में वृद्धि तथा रोजगार को समर्थन मिलेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर चीन उसके व्यापार घाटे में शुरूआती दौर में 100 अरब डॉलर तथा 2020 तक 200 अरब डॉलर की कमी नहीं लाता है तो चीनी वस्तुओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अमेरिका का कहना है कि पिछले साल कुल 636 अरब डॉलर के व्यापार में से व्यापार घाटा 375 अरब डॉलर का था। वहीं चीन का कहना है कि व्यापार घाटा करीब 200 अरब डॉलर है। चीन ने भी जवाबी कदम उठाने की चेतावनी दी थी लेकिन बाद में मामले में नरम रुख अपनाते हुए अमेरिका से वस्तुओं के आयात की दिशा में कदम बढ़ाया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!