मेहुल चोकसी को सता रहा 'मॉब लिंचिंग' का डर, लगाई गुहार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jul, 2018 06:18 PM

choksi seeks cancellation of nbws cites fear of mob lynching

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी ने एक विशेष अदालत से अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वॉरंट को रद्द करने की मांग की है।

मुंबईः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी ने एक विशेष अदालत से अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वॉरंट को रद्द करने की मांग की है। साथ ही चोकसी ने आशंका जताई है कि यदि उसे भारत लाया जाता है तो उसकी पीट-पीटकर हत्या की जा सकती है। 

चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट
एक विशेष मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) अदालत ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए इस साल मार्च और जुलाई में चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। चोकसी ने विशेष पीएमएलए अदालत में अपनी अपील में कहा है कि भारत लौटने पर उसे न केवल पूर्व कर्मचारियों तथा कर्ज देने वालों से बल्कि जेल के कर्मचारियों और कैदियों से भी जान का खतरा हो सकता है।  

भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी
अपील में कहा गया है कि अपीलकर्ता की कंपनी कामकाज नहीं कर पा रही है और कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि कर्ज देने वालों का कर्ज नहीं लौटाया जा रहा है, ऐसे में ये सभी लोग चोकसी के खिलाफ गुस्से में हैं। अपील में दावा किया गया है, 'भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल के समय में आम जनता सड़क पर ही न्याय करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है। आवेदक को भी इसी तरह का खतरा है। कई लोग आवेदक से नाराज हैं।' अपील में कहा गया है कि चोकसी ने कभी जांच से दूरी नहीं बनाई है। जांच एजेंसियों ने उससे जो भी पूछा है उसका जवाब दिया है।

18 अगस्त को होगी सुनवाई 
अपील में कहा गया है कि अपने खराब स्वास्थ्य, पासपोर्ट रद्द होने और जान पर खतरे की वजह जैसी परिस्थितियों की वजह से चोकसी भारत नहीं जा रहा है। विशेष पीएमएलए न्यायाधीश एम एस आजमी ने प्रवर्तन निदेशालय को चोकसी की अपील पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!