CMS इंफो सिस्टम्स मार्च तक SBI के लिए 3,000 ATM लगाएगी, 200 करोड़ रुपए का होगा निवेश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jan, 2021 06:23 PM

cms info s to set up 3 000 atms for sbi by march to invest rs 200 crore

सीएमएस इंफो सिस्टम्स मार्च तक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए 3,000 एटीएम लगाएगी। एसबीआई ने अपने आउटसोर्स मॉडल को बढ़ाने का फैसला किया है। आउटसोर्स मॉडल या ब्राउन लेवल एटीएम (बीएलए) का प्रबंधन बैंक की तरफ से एक

बिजनेस डेस्कः सीएमएस इंफो सिस्टम्स मार्च तक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए 3,000 एटीएम लगाएगी। एसबीआई ने अपने आउटसोर्स मॉडल को बढ़ाने का फैसला किया है। आउटसोर्स मॉडल या ब्राउन लेवल एटीएम (बीएलए) का प्रबंधन बैंक की तरफ से एक सेवाप्रदाता करता है। इनमें से ज्यादातर एटीएम बैंकों की शाखाओं से अलग स्थित होते हैं। 

सीएमएस इंफो सिस्टम्स के अध्यक्ष मंजूनाथ राव ने कहा, ‘‘सीएमएस को 3,000 एटीएम की तैनाती के लिए एसबीआई से आदेश मिला है। समझौते की शर्तों के अनुसार सीएमएस स्थान का चयन करेगी, एटीएम स्थापित करेगी, नकदी प्रबंधन सेवाएं देगी और नियमित रखरखाव करेगी।'' 

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सीएमएस इंफो सिस्टम्स के तहत कुल बीएलए की संख्या बढ़कर 5,000 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी नए एटीएम लगाने के लिए 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इनके प्रबंधन के लिए 2,000 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। उन्होंने कहा कि समझौता सात साल के लिए वैध है और आपसी सहमति के आधार पर इसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!