कोयला कंपनियों का कोरोना का खिलाफ जंग में सहयोग जारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Oct, 2020 03:56 PM

coal companies continue to cooperate in the war against corona

सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जंग में मदद देने के लिए ओडिशा के संबलपुर स्थित जिला अस्पताल में 10,000 से अधिक फेविपिराविर टैबलेट प्रदान किए।

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जंग में मदद देने के लिए ओडिशा के संबलपुर स्थित जिला अस्पताल में 10,000 से अधिक फेविपिराविर टैबलेट प्रदान किए। 

कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में वह प्रशासन की हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी प्रयास के तहत संबलपुर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 10,000 से अधिक फेविपिराविर टैबलेट प्रदान किए गए। यह दवा कोरोना संक्रमण के हल्के और कम गंभीर मामलों में मरीजों को दी जाती है। इससे पहले महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 50 एंबुलेंस की खरीद के लिए सितंबर माह में पांच करोड़ रुपए का चेक सौंपा था। 

कोल इंडिया के मुताबिक उसने अगस्त माह तक 70,547 लीटर सैनिटाइजर और 16.20 लाख मास्क वितरित किए गए तथा विभिन्न अस्पतालों को 49 वेंटिलेटर प्रदान किए। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों ने गत चार वित्त वर्ष के दौरान सीएसआर के तहत कुल 1,977.76 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!