कंपनी रिजल्टः मारुति की बिक्री अप्रैल में 14.4 फीसदी बढ़ी

Edited By Supreet Kaur,Updated: 01 May, 2018 04:58 PM

company results maruti sales up 14 4 percent in april

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री बीते महीने 14.40 फीसदी बढ़कर 1,72,986 वाहनों पर पहुंच गई। पिछले साल अप्रैल में उसने 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू...

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री बीते महीने 14.40 फीसदी बढ़कर 1,72,986 वाहनों पर पहुंच गई। पिछले साल अप्रैल में उसने 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,44,492 वाहनों से 14.2 फीसदी बढ़कर 1,64,978 वाहनों पर पहुंच गई। इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के कारों की बिक्री 2.8 फीसदी कम होकर 37,794 इकाइयों पर आ गई।       

कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो जैसे वाहनों की कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री इस दौरान 31.8 फीसदी उछलकर 83,834 इकाइयों पर पहुंच गई। मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री 27.2 फीसदी गिरकर 5,116 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 20,804 इकाइयों पर पहुंच गई। ओम्नी और इको की बिक्री भी 14 फीसदी बढ़कर 15,886 इकाइयों पर पहुंच गई। आलोच्य माह के दौरान कंपनी का निर्यात 19.10 फीसदी बढ़कर 8,008 इकाइयों पर पहुंच गया।
PunjabKesari
TATA मोटर्स
टाटा मोटर्स का कहना है कि अप्रैल महीने में उसकी घरेलू बिक्री 86 फीसदी बढ़कर 53,511 इकाई हो गई। कंपनी का कहना है कि वाणिज्यिक एवं यात्री वाहन खंड में मजबूत बिक्री के चलते आलोच्य महीने में उसकी कुल बिक्री बढ़ी। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि पिछले साल अप्रैल महीने में उसने 28,844 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी की घरेलू वाणिज्यिक वाहन बिक्री 126 फीसदी बढ़कर 36,276 इकाई हो गई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री अप्रैल महीने में 22 फीसदी बढ़कर 48,097 इकाई रही। कंपनी ने अप्रैल 2017 में 39,417 वाहन बेचे थे। कंपनी के बयान में कहा गया है कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री अप्रैल महीने में 19.34 फीसदी बढ़कर 45,217 वाहन हो गई जो कि एक साल पहले 37,889 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी के वाहनों का निर्यात 88.48 फीसदी बढ़कर 2880 इकाई हो गया। इसके अनुसार आलोच्य महीने में उसके यात्री वाहनों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 21,927 वाहन, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 18,963 इकाई हो गई।
PunjabKesari
TVS मोटर
टीवीएस मोटर कंपनी ने आज कहा कि अप्रैल महीने में उसकी कुल वाहन बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 3,04,795 इकाई हो गई। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पिछले साल समान महीने में उसने 2,46,310 वाहन बेचे थे। कंपनी के अनुसार आलोच्य महीने में उसकी कुल दुपहिया वाहन बिक्री 21.7 फीसदी बढ़कर 2,93,418 इकाई रही। आलोच्य महीने में उसकी घरेलू दुपहिया बिक्री 17.6 फीसदी बढ़कर 2,41,604 इकाई हो गई।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर
ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने अप्रैल 2018 में कुल 6,186 ट्रैक्टर बेचे जो गत साल के समान माह में बिके 4,899 वाहनों की तुलना में 26.3 फीसदी अधिक है। कंपनी के मुताबिक, घरेलू बाजार में उसने गत माह 6,094 ट्रैक्टर बेचे, जो अप्रैल2017 में बिके 4,760 वाहनों से 28 फीसदी अधिक है।  इस अवधि में कंपनी के निर्यात में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और यह 33.8 फीसदी कम होकर 139 से 92 ट्रैक्टर रह गया।
PunjabKesari
हुंडई मोटर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज कहा कि अप्रैल 2018 में उसकी कार बिक्री छह फीसदी बढ़कर 59,744 वाहनों की रही। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 56,368 वाहन बेचे थे। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 4.4 फीसदी बढ़कर 46,735 इकाई हो गई जो अप्रैल 2017 में 44,758 कार की रही थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!