आवास क्षेत्र पर कोरोना की मार, सात शहरों में घरों की बिक्री 61 प्रतिशत घटी

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Sep, 2020 12:33 PM

corona hit on housing sector homes in seven cities declined by 61 percent

कोविड-19 महामारी से आवास क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया ने सोमवार को कहा कि महामारी की वजह से देश के शीर्ष सात शहरों में जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री 61 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 14,415 इकाई रह गई।

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से आवास क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया ने सोमवार को कहा कि महामारी की वजह से देश के शीर्ष सात शहरों में जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री 61 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 14,415 इकाई रह गई। इससे पिछले साल की समान अवधि में सात शहरों...दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता में 36,826 मकान बेचे गए थे।

इस साल जुलाई-सितंबर में बेंगलुरु में घरों की बिक्री 1,742 इकाई, चेन्नई में 1,570 इकाई, दिल्ली-एनसीआर में 3,112 इकाई, हैदराबाद में 2,122 इकाई, कोलकाता में 390 इकाई, मुंबई में 4,135 इकाई और पुणे में 1,344 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि के लिए शहरवार आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर तुलना की जाए, तो अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़ी है। अप्रैल-जून के दौरान घरों की बिक्री 10,753 इकाई रही थी।

जेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा कंट्री प्रमुख रमेश नायर ने बयान में कहा, ‘हम आवास बाजार को लेकर सतर्क तरीके से आशान्वित हैं। मुंबई और दिल्ली के आंकड़ों से हमें उम्मीद दिखती है।’ नायर ने कहा कि सस्ते कर्ज, आकर्षक मूल्य के साथ बिल्डरों की ओर से दी जा रही आकर्षक भुगतान योजना के जरिये दीर्घावधि में इस क्षेत्र की स्थिति बेहतर हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि अंतिम प्रयोगकर्ताओं की दृष्टि से अगले 12 माह घर खरीदने की दृष्टि से अच्छे हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!