कोरोना वायरस का कहर, पांच दिन में इन अरबपतियों को हुआ 32 लाख करोड़ का नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Feb, 2020 04:25 PM

corona virus havoc these billionaires lost 32 lakh crores in five days

कोरोना वायरस की मार दुनियाभर के अमीरों पर भी पड़ रही है। कोरोना वायरस के कारण ग्लोबल मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को सेंसेक्स में इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी 1448 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे ही हाल दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के भी...

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस की मार दुनियाभर के अमीरों पर भी पड़ रही है। कोरोना वायरस के कारण ग्लोबल मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को सेंसेक्स में इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी 1448 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे ही हाल दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के भी रहे। अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोन्स में एक सप्ताह में 12 फीसदी की गिरावट आई जो 2008 की मंदी के बाद सबसे ज्यादा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी दिवस में विश्व के 500 अमीरों के नेटवर्थ में 444 बिलियन डॉलर यानी करीब 32 लाख करोड़ की कमी आई है।

PunjabKesariजेफ बेजोस
विश्व के टॉप-5 अरबपतियों की इस सप्ताह 36 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। विश्व के सबसे अमीर और अमेजॉन के प्रमुख जेफ बेजोस की संपत्ति को 12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। हालांकि वह अभी भी विश्व के सबसे अमीर शख्स हैं।

PunjabKesariबिल गेट्स
विश्व के दूसरे सबसे अमीर और माइकोसॉफ्ट के बिल गेट्स की संपत्ति को 5.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। अब उनकी कुल संपत्ति 112.6 अरब डॉलर है।

PunjabKesariवॉरेन बफेट
बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट को कुल 6.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

मार्क जुकरबर्ग
विश्व के पांचवें सबसे अमीर शख्स और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

एलन मस्क
टेस्ला के CEO एलन मस्क को कुल 6.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। नुकसान के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 71.4 अरब डॉलर रह गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!