बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 355 परियोजनाओं की लागत 3.88 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Nov, 2019 11:56 AM

cost of 355 infrastructure projects increased by rs 3 88 lakh crore

विलंब और अन्य वजहों से 150 करोड़ रुपए या उससे अधिक लागत की 355 बुनियादी ढांचा क्षेत्र की परियोजनाओं की लागत में 3.88 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150

नई दिल्लीः विलंब और अन्य वजहों से 150 करोड़ रुपए या उससे अधिक लागत की 355 बुनियादी ढांचा क्षेत्र की परियोजनाओं की लागत में 3.88 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपए या उससे अधिक की लागत की परियोजनाओं की निगरानी करता है। कुल 1,623 परियोजनाओं में से 355 की लागत बढ़ गई है जबकि 552 में विलंब हुआ है। 

मंत्रालय की जुलाई, 2019 की रिपोर्ट के अनुसार 1,623 परियोजनाओं की मूल लागत 19,33,390.22 करोड़ रुपए थी। अब इन परियोजनाओं के पूरा होने की अनुमानित लागत 23,21,502.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इस तरह परियोजनाओं की कुल लागत में 3,88,112.62 करोड़ रुपए या 20.07 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2019 तक इन परियोजनाओं पर कुल 9,47,571.45 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 40.82 प्रतिशत बैठता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि परियोजनाओं में देरी का आकलन उनको पूरा करने की नई समयसीमा से किया जाए, तो विलंब वाली परियोजनाओं की संख्या घटकर 451 रह जाएगी। विलंब वाली परियोजनाओं में से 187 में एक से 12 महीने, 121 में 13 से 24 महीने, 132 में 25 से 60 महीने और 112 में 61 या उससे अधिक माह का विलंब है। इन 552 परियोजनाओं में प्रत्येक में औसतन 29.07 माह का विलंब हुआ है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!