साल 2020 में 16% सस्ता हुआ क्रूड, लेकिन बढ़ते रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Dec, 2020 11:44 AM

crude became cheaper by 16 in the year 2020

साल 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में भले की गिराटव रही लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी को राहत नहीं मिली। पूरे साल कीमतों में या तो इजाफा हुआ है या कीमतें तकरीबन स्थिर बनी रही हैं। कभी-कभी कीमतों में मामूली कटौती

बिजनेस डेस्कः साल 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में भले की गिराटव रही लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी को राहत नहीं मिली। पूरे साल कीमतों में या तो इजाफा हुआ है या कीमतें तकरीबन स्थिर बनी रही हैं। कभी-कभी कीमतों में मामूली कटौती हुई लेकिन देखा जाए तो जहां पूरे साल में क्रूड तकरीबन 16 फीसदी सस्ता हुआ, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जनवरी से 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी देखने को मिली। बता दें कि मार्च में लॉकडाउन के बाद जहां क्रूड 20 डॉलर से नीचे खिसक गया था, उस दौर में भी पेट्रोल और डीजल में कटौती नहीं की गई।

यह भी पढ़ें- जैक मा पर कार्रवाई के बाद खौफ में चीन की टेक कंपनियां, 2 दिन में ही डूब गए 15 लाख करोड़ रुपए

इस साल कितना हुआ महंगा पेट्रोल-डीजल 
साल 2020 की बात करें तो जनवरी में दिल्ली में पेट्रोल सबसे कम 73.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.34 रुपए प्रति लीटर था। वहीं, 30 दिसंबर 2020 को दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल का भाव 73.87 रुपए प्रति लीटर है यानी पेट्रोल करीब 10 रुपए महंगा हुआ तो डीजल भी करीब 7 रुपए महंगा हो गया है। 31 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल का भाव 75.14 रुपए प्रति लीटर और 67.96 रुपए प्रति लीटर था।

मार्च में जब लॉकडाउन लगा तो उस महीने पेट्रोल और डीजल का हाई 71.75 रुपए प्रति लीटर और 64.34 रुपए प्रति लीटर था। जबकि लो 69.63 रुपए प्रति लीटर और 62.33 रुपए प्रति लीटर था। जून की बात करें तो पेट्रोल और डीजल का हाई 80.47 रुपए प्रति लीटर और 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गया यानी डीजल तब पेट्रोल से महंगा बिकने लगा। वहीं दोनों का जून में लो 71.26 रुपए प्रति लीटर और 69.39 रुपए प्रति लीटर रहा।

यह भी पढ़ें- PNB ने पेश किया खास फीचर, मोबाइल से लॉक कर सकेंगे अपना डेबिट कार्ड

16% सस्ता हुआ कच्चा तेल
ब्रेंट क्रूड की बात करें तो इस साल जनवरी के मुकाबले उसमें 16 फीसदी के करीब गिरावट आई है। 31 दिसंबर 2019 को क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा। जनवरी में इसके भाव 69 डॉलर तक पहुंच गए। वहीं, अभी यानी 29 दिसंबर 2020 को क्रूड 51 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रह है। मार्च और अप्रैल के महीनों में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से क्रूड में जमकर गिरावट देखने को मिली थी। अप्रैल में ब्रेंट क्रूड के भाव 20 डॉलर प्रति बैरल के नीचे खिसक आए थे। हालांकि बाद के महीनों में इसमें रिकवरी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया खतरनाक वीडियो, यूजर्स बोले- कुछ इसी तरह से गुजरा साल 2020

अब क्रूड होने लगा है महंगा
S&P ग्लोबल प्लाट्स ने अपनी एक एनालिसिस में कहा है कि साल 2021 में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की डिमांड बढ़ेगी। पिछले दिनों कोरोना वायरस के चलते खासतौर से ट्रांसपोर्टेशन की ओर से तेल की डिमांड ठप हो गई थी, जो अब धीरे धीरे बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 के पहले छमाही तक तेल की जोरदार डिमांड आएगी। यह 2021 में 6 मिलियन बैरल प्रति दिन के हिसाब से बढ़ सकती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!