अमेरिकी क्रिप्टो फर्म Harmony पर साइबर हमला, पढ़ें बिजनेस की 10 बड़ी खबरें

Edited By Yaspal,Updated: 25 Jun, 2022 07:28 AM

cyber attack on american crypto firm harmony read 10 big business news

अमेरिका स्थित क्रिप्टो फर्म हारमोनी (Harmony) पर साइबर हमले का मामला सामने आया है, जिससे कंपनी को 100 मिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ है। क्रिप्टो फर्म हारमोनी ने शुक्रवार को कहा कि घात लगाकर हैकर्स ने लगभग 100 मिलियन डॉलर की डिजिटल करेंसी की चोरी कर...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका स्थित क्रिप्टो फर्म हारमोनी (Harmony) पर साइबर हमले का मामला सामने आया है, जिससे कंपनी को 100 मिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ है। क्रिप्टो फर्म हारमोनी ने शुक्रवार को कहा कि घात लगाकर हैकर्स ने लगभग 100 मिलियन डॉलर की डिजिटल करेंसी की चोरी कर ली है। बता दें कि हैकर्स लगातार ऐसे मामलों को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों में भी डिजिटल करेंसी चोरी के मामले सामने आ चुके हैं।

Netflix ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, 2 महीने में दो बार की जॉब कटौती
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने 300 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है। इस पर बयान जारी करते हुए नेटफ्लिक्स इंक (NFLX.O) ने कहा कि उसने पिछले 1 दशक में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में स्ट्रीमिंग करने वाले ग्राहकों को खोया है, जिसके बाद कंपनी ने लागत कम करने के उद्देश्य से नौकरी में कटौती की है। बता दें कि यह दूसरी बार है, जब नेटफ्लिक्स अपने कर्मचारियों को निकाल रही है। 300 कर्मचारी कंपनी का लगभग 4 फीसद हिस्सा थे, जो अब बेरोजगार हो गए हैं।

महंगाई से अभी नहीं मिलने वाली मुक्ति
आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि दिसंबर 2022 तक महंगाई केंद्रीय बैंक द्वारा निर्धारित लक्ष्य छह प्रतिशत से अधिक बनी रहेगी। हालांकि, उसके बाद इसके छह प्रतिशत से नीचे आने की उम्मीद है। एक साक्षात्कार में दास ने कहा, 'मुद्रास्फीति निश्चित रूप से अधिकांश देशों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। लगभग सभी अर्थव्यवस्थाएं बढ़ती महंगाई का सामना कर रही हैं। 

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि 17 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर हो गया। 10 जून को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में भंडार 4.599 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 596.458 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

Vi में बढ़ेगी सरकारी हिस्सेदारी
केंद्र सरकार ने घाटे से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) को बड़ी राहत दी है। सरकार ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के बकाया 8,837 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए चार साल का लंबा वक्त दिया है। दूरसंचार विभाग ने वित्त वर्ष 2016-17 के साथ दो अतिरिक्त साल के बकाया की मांग की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कवर नहीं किया गया था।

ब्लिंक कॉमर्स को खरीदेगा जोमैटो, 4,447 करोड़ रुपये में तय हुआ सौदा
ऑनलाइन खानपान उत्पाद आपूर्तिकर्ता जोमैटो 4,447.48 करोड़ रुपये में ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में ग्रोफर्स) का अधिग्रहण करेगी। जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में कहा कि यह सौदा शेयरों की अदला-बदली व्यवस्था के तहत किया किया जाएगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। इस प्रकार, यह सौदा 4,447.48 करोड़ रुपये का है। इस सौदे के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किए जाएंगे।

सोना 70 रुपये टूटा, चांदी में भी प्रति किलो 621 रुपये की गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शक्रवार को दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50,557 रुपए थी जबकि चांदी पिछले दिन के मूल्य 59,698 रुपये से 621 रुपये गिरकर  59,077 रुपये पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के अनुसार 24 कैरेट सोने के स्पॉट गोल्ड प्राइस में COMEX  में गिरावट के कारण  पिछले दिन के मुकाबले 70 रुपये की टूट देखने को मिली है। 

पाकिस्तान में बड़े उद्योगों पर लगेगा 'सुपर टैक्स'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शु्क्रवार को देश के बड़े उद्योगों पर 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाने का एलान किया है। इस टैक्स के दायरे में देश के सीमेंट, स्टील और ऑटोमोबाइल सेक्टर के उद्योग आएंगे। पाकिस्तान पीएम ने सुपर टैक्स लगाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि इसकी मदद से देश में बढ़ रही महंगाई और नगदी की कमी की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। इससे देश को दिवालिया होने से बचाया जा सकेगा।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 15,700 पर बंद हुआ
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स 142.60 अंक चढ़कर 15699.25 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में भी 462.26  अंकों की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 52727.98  पर बंद हुआ।  शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मामुली गिरावट के साथ 78.31 रुपो से 78.34 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!