मार्च 2017 तक DBT के दायरे में होंगी 147 स्‍कीम्‍स

Edited By ,Updated: 18 Sep, 2016 02:21 PM

dbt fiscal deficit

सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) की शुरूआती सफलता से उत्साहित है और मार्च तक एेसी योजनाओं की संख्या दोगुनी कर 147 करेगी।

नई दिल्ली: सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) की शुरूआती सफलता से उत्साहित है और मार्च तक एेसी योजनाओं की संख्या दोगुनी कर 147 करेगी। इस संदर्भ में पायलट आधार पर लोगों को खाद्यान, केरोसिन तथा उर्वरक के लिए सबसिडी उनके खाते में दे दी जा रही है। वित्त सचिव अशोक लावासा ने कहा कि फिलहाल 17 सरकारी विभागों तथा मंत्रालयों की 74 योजनाओं के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) के तहत लाभार्थियों को सबसिडी सीधे उनके बैंक खातों में दी जा रही है।  उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने व्यय प्रबंधन आयोग की 30 प्रतिशत सिफारिशों को क्रियान्वित किया है। आयोग का गठन व्यय सुधार के बारे में सुझाव देने के लिए किया गया। इसका मकसद सबसिडी व्यवस्था में सुधार तथा राजकोषीय घाटे को कम करना था। 


लवासा ने कहा, ‘‘हमारी मार्च 2017 तक 147 योजनाओं को डी.बी.टी. के दायरे में लाने की योजना है। कुल मिलाकर देखा जाए तो खाद्य सबसिडी, उर्वरक सबसिडी तथा गैर-यूरिया सबसिडी में कमी आई है। खाद्य सबसिडी को युक्तिसंगत बनाने में सफल रहे हैं।’’  सरकार डी.बी.टी. के जरिए सही लाभार्थियों को लक्षित करना चाहती है। साथ ही इसका उद्देश्य दोहरीकरण को समाप्त करना, गड़बडिय़ों को दूर करना तथा डिलीवरी प्रक्रिया में कार्यकुशलता लाना है ताकि व्यय को नियंत्रित किया जा सके तथा जवाबदेही एवं पारदर्शिता लाई जा सके। 

डी.बी.टी. के तहत लाभार्थियों की पहचान के लिए आधार या विशेष पहचान संख्या का उपयोग किया जा रहा है तथा लाभ सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाता है, इससे गड़बड़ी तथा दुरुपयोग पर विराम लगता है। सरकार रसोई गैस पर सीधे ग्राहकों को सबसिडी देकर 14,872 करोड़ रुपए की बचत की है और डी.बी.टी. के दायरे में पायलट आधार पर करीब 24 जिलों में केरोसिन को लाया गया है। केरोसिन पर सरकार की सबसिडी 24,000 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि खाद्यान के साथ उर्वरक को भी पायलट आधार पर डी.बी.टी. के दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है। कुल 1.6 करोड़ फर्जी राशन कार्डों को समाप्त किया गया हैै, इससे सबसिडी में 10,000 करोड़ रुपए की बचत में मदद मिली है। लवासा ने कहा कि व्यय विभाग खाद्य एवं उर्वरक सबसिडी को युक्तिसंगत बनाने में कामयाब रहा है और केरोसिन में पायलट परियोजना जारी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!