एस्सार स्टील के दिवाला प्रक्रिया पर 31 जनवरी तक ले फैसला : एनसीएलएटी

Edited By Isha,Updated: 23 Jan, 2019 01:45 PM

decision taken by essar steel on bankruptcy process till jan 31 nclat

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद शाखा से कहा है कि वह एस्सार स्टील की दिवाला प्रक्रिया के संबंध में 31 जनवरी तक

नई दिल्लीः राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद शाखा से कहा है कि वह एस्सार स्टील की दिवाला प्रक्रिया के संबंध में 31 जनवरी तक निर्णय करे। एनसीएलएटी के अध्यक्ष न्यायाधीश एस. जे. मुखोपाध्याय की पीठ ने बुधवार को निर्देश दिया कि एस्सार स्टील की दिवाला प्रक्रिया के संबंध में पेशेवर समाधानकर्ता ने जो समाधान कार्यक्रम पेश किया है, एनसीएलटी उस पर 31 जनवरी तक फैसला ले।

एस्सार स्टील के लिए सबसे बड़ी बोली आर्सेलर मित्तल की ओर से लगाई गई है। एनसीएलटी के फैसला लेने में विफल रहने पर वह अगली सुनवाई की तारीख पर स्वयं इस मामले में फैसला करेगी। इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख चार फरवरी तय की गई है। एनसीएलएटी ने कहा, ‘‘ हम निर्दिष्ट प्राधिकारी (एनसीएलटी) को अगली तारीख तक फैसला देने की अनुमति देते हैं। उसके विफल रहने पर यह अपीलीय अधिकरण कोई उपयुक्त फैसला देगी।

अपीलीय अधिकरण ने ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी। सीओसी ने इस मामले में जल्द निर्णय दिए जाने के लिए यह याचिका दायर की थी। इससे पहले एनसीएलएटी ने तीन जनवरी को एनसीएलटी अहमदाबाद से इस मामले में तेजी से अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए कहा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!