कमजोर मांग से सोना के दाम में गिरावट-चांदी भी टूटी, जानिए आज के दाम

Edited By Isha,Updated: 26 Feb, 2019 03:06 PM

decrease in gold prices by weak demand silver also broken know today price

स्थानीय मांग कम होने तथा विदेशी बाजारों की नरमी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए टूटकर 34,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 195 रुपए गिरकर 41,405 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों की

 

बिजनेस डेस्कः स्थानीय मांग कम होने तथा विदेशी बाजारों की नरमी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए टूटकर 34,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 195 रुपए गिरकर 41,405 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों की नरमी तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग कम होने से सोने के भाव गिरे हैं। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग नरम होने से चांदी कमजोर हुई है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत गिरकर 1,326.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.16 प्रतिशत गिरकर 15.93 डॉलर प्रति औंस रही। स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत 60 रुपए टूटकर 34,530 रुपए और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40 रुपए टूटकर 34,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 26,600 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 195 रुपए गिरकर 41,405 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूॢत वाली चांदी भी 314 रुपए की गिरावट के साथ 40,076 रुपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि चांदी के सिक्कों में तेजी देखी गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: एक-एक हजार रुपए मजबूत होकर 83 हजार रुपए और 84 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गये।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!